बारिश के बाद पहाड़़ों की रानी मसूरी में खिली धूप, दूनघाटी की छटा देख अभिभूत हुए सैलानी

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
पर्यटन नगरी मसूरी में बीते तीन दिनों से झमाझम बाारिश से आम लोगों की दिक्कत बढ़ने लगी थी। वही रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों के चेहरे भी खिल उठे। सैलानियों ने बारिश, कोहरा और धूप का जमकर आनंद लिया। मसूरी से दून का घाटी का विहंगम दृश्य का अवलोकन कर सै

लानी अभिभूत हुए।
बताते चले कि पिछले तीन दिनोें से उत्तराखंड जमकर मेध बरसे हैे। कहीं आफत की बारिश तो कहीं गर्मी से मिली राहत। मगर समूचे प्रदेश में मौसम ने लोगों की आफत निकालकर रख दी। इसमें पहाड़ों की रानी मसूरी में भी अछूती नही हैं। लेकिन रविवार की सुबह साढे नौ बजे धूप खिलने से लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट आ गई। विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने मसूरी की पहाड़ियों से दून घाटी का विहंगम दृश्य को निहारा। दून की उपर सफेद बादलों की चादर को देख सैलानी रोमांचित हो उठे।

Spread the love