आंदोलनकारी मंच@मजबूत भू- कानून और मूलनिवास लागू कराने को लेकर हुई बैठक

उत्तराखंड

देहरादून

शहीद स्मारक में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में भू -कानून और मूलनिवास लागू कराने को लेकर कई संस्था और संगठनों क़े साथ बेठक आहूत की गई।
बैठक में सयुंक्त नागरिक संगठन क़े सचिव सुशील त्यागी व बैंक एम्प्लायज एसोसियेशन क़े पूर्व अध्यक्ष जगमोहन मेहन्दीरत्ता ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड बनाने का जो उद्देश्य था,’ वह आज अधूरा लगता हैं हमारी सारी भूमि लूटती चली गई यदि मजबूत भू कानून होता तो हिमाचल की तरह हम अपनी कृषि , बागवानी , बुग्याल , बचाते तो निश्चित ही हमें पलायन क़े साथ साथ प्रदेश की संस्कृति और रोजगार में मदद मिलती।
ऋषिकेश से उपाध्यक्ष विक्रम भण्डारी और कोटद्वार से अध्यक्ष महेन्द्र रावत क़े साथ पहाड़ी स्वाभिमानी सेना क़े मोहित डिमरी ने कहा कि आगामी 09अगस्त को राज्य हित में कार्य करने वाले संगठन अपने भू कानून व मूल निवास क़े लिये मुख्यमंत्री आवास कूच में शामिल होंगे।
हरबर्टपुर से अध्यक्ष उर्मिला शर्मा व सांस्कृतिक मोर्चे की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट क़े साथ रेनू नेगी ने कहा हम प्रत्येक सोसायटी में भू कानून एवं मूल निवास को लेकर जाकर जन जागरूक करेंगे और 09 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। उत्तराखण्ड स्टूडेंट फेडरेशन क़े सयोंजक लुशुन टोडरिया व पेंशनर संगठन क़े अध्यक्ष ओमवीर सिंह और सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेता संघ क़े अध्यक्ष हरीश पन्त क़े साथ नवनीत गुसांई ने सभी से इस मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और अपने प्रदेश को बचाएंगे आखिर इस प्रदेश क़े हमारे कर्मचारियों ने 90 दिन की ऐतिहासिक हड़ताल की और युवाओं ने अपनी जवानी खराब की अतः सभी इस 09 अगस्त क़े कूच को सफल बनाए।
आज वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मुन्नी खंडूड़ी और द्वारिका बिष्ट क़े साथ कर्मचारी नेता रहें हरीश पेटवाल ने कहा कि हम अन्तिम क्षण तक प्रदेश की भूमि और मूल निवास क़े लियॆ लड़ेंगे और जीतेंगे।
आज की बेठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने किया जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने किया। अध्यक्षता करतें हुये जगमोहन सिंह ने कहा कि जो भी प्रदेश क़े अन्दर 1950 से निवास कर रहें हैं चाहे वह किसी भी धर्म जाती का हो उसे उत्तराखण्ड का मूल निवासी का अधिकार मिलना चाहियॆ साथ ही हिमाचल की तर्ज पर मजबूत भू कानून होता तो आज 23 वर्षों बाद भी संघर्ष नहीं करना पड़ता। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने सभी राज्य हित क़े लियॆ लड़ने वाले सभी लोग मजबूत भू कानून व मूल निवास लागू कराने हेतु 09 मुख्यमंत्री आवास कूच क़े कार्यक्रम को सफल बनाना हैं।
आज तेयारी बेठक में जगमोहन सिंह नेगी , कैशव उनियाल , सुशील त्यागी , महेन्द्र रावत , जगमोहन मेहंदीरत्ता , उर्मिला शर्मा , सुलोचना भट्ट , दिनेश भण्डारी , विक्रम भण्डारी , ओमवीर सिंह , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , आशीष नौटियाल , विशम्भर दत्त बौन्ठीयाल , नवनीत गुसांई , मोहित डिमरी , राधा तिवारी , मुन्नी खंडूड़ी , हरी पैटवाल , सरोजनी थपलियाल , हरीश पन्त , लुसुन टोडरिया , मोहन रावत , अरुणा थपलियाल , नमन चंदोला , जितेंद्र चौहान , सुरेश कुमार , पुष्कर बहुगुणा , मुकेश नारायण शर्मा , सुमित थापा (बंटी) , मोहन भण्डारी , हरी सिंह मेहर , मनोज नौटियाल , आशीष बिष्ट , विनोद असवाल , वीर सिंह रावत , सुभागा फर्स्वाण , सुदेश सिंह , हरिओम शर्मा , राजेश्वरी रावत , देवेश्वरी रावत , सुरेन्द्र रावत , प्रभात डंडीरियाल , चन्द्र किरण राणा , सुलोचना गुसांई रेनू नेगी , प्रेम सिंह नेगी यश शर्मा भट्ट यशवीर आर्य संगीता रावत तारा पाण्डे खत्री रामपाल महेन्द्र नेगी अनूप बिष्ट आदि शामिल थे।

Spread the love