एम्स दिल्ली एम्स के डायरेक्टर अपनी टीम के साथ कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का करेंगे कायाकल्प

उत्तराखंड

कोटद्वार

विधानसभा ऋतु खंडूरी भूषण ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के साथ कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए बेस हॉस्पिटल का निरक्षण कर डॉक्टरों की संयुक्त बैठक की।

आपको बता दे की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण कोटद्वार बेस हॉस्पिटल की हालत को सुधारने के लिए दिल्ली एम्स की 12 स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम के साथ कोटद्वार के हॉस्पिटल में कैसे सुधार लाया जाए उसके लिए चिंतन मंथन कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने एम्स से आई डॉक्टरों की टीम के साथ सिद्धबली धाम जाकर बाबा सिद्धबाली जी के दर्शन किए।
ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा की बाबा सिद्धबली के अश्रीवाद से हम कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल की स्वास्थ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करेंगे।

रविवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने दिल्ली एम्स की टीम के साथ कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरक्षण किया।
इस दौरान दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास ने हॉस्पिटल के सीएमएस के साथ हॉस्पिटल की लैब सहित विभिन्न कक्ष का मुयाना किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के स्टाफ और दिल्ली एम्स टीम की संयुक्त बैठक की जिसमे कोटद्वार की स्वास्थ व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चिंतन मंथन हुआ।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की दिल्ली एम्स से आई डॉक्टर्स की टीम हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर कैसे कर सकते है उस विषय में चिंतन मंथन हुआ।
उन्होंने कहा की बेस हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी है जिसको लेकर हम एनएचएम के माध्यम से स्टाफ की भर्ती की जायेगी। एम्स की टीम बेस हॉस्पिटल के साथ टेलीमेडिसिन की माध्यम से हो या अन्य माध्यम से वो कोटद्वार हॉस्पिटल के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास ने बताया की वे कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के साथ मिलके काम करेंगे और दिल्ली एम्स की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग करेंगे।

इस दौरान दिल्ली एम्स डायरेक्टर एम श्रीनिवास, कोटद्वार हॉस्पिटल सीएमएस डॉ भारद्वाज, डॉ विजयदीप,डॉ गरिमा,डॉ हेमांग, डॉ अजय,डॉ विजय कुमार, डॉ जोतसाना,डॉ अरविंद, डॉ सोमरंजन मलिक,डॉ प्रदीप,डॉ राजीव आदि मौजूद रहे।

Spread the love