दस दिवसीय योग उत्सव समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में दस दिनों तक चला योग उत्सव, योग को दैनिक जीवन में शामिल कर स्वस्थ्य रहने के संर्देश के साथ समाप्त हो गया। इस मौके पर एसोसिएशन से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में राधाकृष्ण मंदिर सभागार में दस दिनों तक योग उत्सव आयोजित किया गया जिसमें योगाचार्य कोमल सेमवाल ने शिविर में प्रतिभाग करने आये शहर वासियों को योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया व साथ ही किस रोग में कौन सा योग जरूरी है इस बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ्य, स्फूर्ति व उर्जा से भर कर रखता है व जीवन को संयमित बनाने में योग का बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि यहां पर पहली बार एसोसिएशन की ओर से निःशुल्क योग उत्सव आयोजित किया गया जिसमें दस दिनों तक योग का प्रशिक्षण योगाचार्य कोमल सेमवाल ने दिया। उन्होंने कोमल सेमवाल का विशेष आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना समय निकाल कर मसूरी वासियों को स्वस्थ रहने का अभ्यास करवाया व रोगों से मुक्ति की जानकारी दी। साथ ही अपेक्षा की कि आगामी समय में भी एसोसिएशन के कार्यक्रमों में इसी तरह सहयोग करे। इस मौके पर योगाचार्य कोमल सेमवाल ने बताया कि योग से शरीर के लचीलेपन में सुधार, बेहतर पाचन तंत्र, आंतरिक अंग मजबूत होते हैं, अस्थमा, मधुमेह सहित कई रोगों का उपचार करता है। सहनशक्ति को बढ़ावा देता है, एकाग्रता में सुधार लाता है, विचार नियंत्रण में मदद करता है, मन शांत रखता है, तनाव कम करता है, विश्राम में मदद करता है, वजन घटाने में मदद करता है, चोट से संरक्षण करता है। जो लोग प्रतिदिन योग करते हैं उन्हें कोई भी रोग जल्दी से नहीं हो सकता। इस मौके पर योग उत्सव के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। शिविर में 70 प्रतिभागियों ने योग परीक्षण लिया। समापन पर योग करने वालों को स्वास्थ्य वर्धक अल्पाहार भी दिया गया। इस मौके पर धन प्रकाश अग्रवाल, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेेद्र उनियाल, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, अरुण खन्ना, विजयलक्ष्मी काला, राज्यश्री रावत, प्रमिला नेगी, नीमा राज कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love