दून में सीएम धामी और मसूरी लाल टिब्बा में संध्या ने गायक मिक्का का गर्मजोशी से किया स्वागत, मिक्का ने कैफे में बैठकर हिमालय की उतुंग श्ऱंखलाओं का लुत्फ लिया

उत्तराखंड देश मसूरी

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी कोरोना काल के बाद देश और दुनिया के मशहूर हस्तियों की आमद से चहकने लगी है। कोरोना का सन्नाटा को चीरते हुए अब सैलानियों की आवाजाही तेजी से बढ़ने लगी है। गायक मिक्का सिंह का पहले दून धाटी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया तो वही मसूरी लाल टिब्बा में लाल टिब्बा कैफे की संचालिका संध्या ठकराल ने स्वादिष्ट पकवान परोस कर मिक्का का गर्मजोशी से स्वागत किया।

शाम को मसूरी पहुंचे गायक मिक्का सिंह ने लाल टिब्बा में रिमझिम बारिश के बीच जौनपुर और समीपी उतुंग श्रंखलाओं का जमकर आनंद लिया। मिक्का सिंह ही नही बल्कि फिल्म जगत और गायिकी दुनिया हो या लेखक , राजनीतिक हर कोई मसूरी में कदम रखते हुए लाल टिब्बा की सैर जरूर करना चाहता है। लाल टिब्बा सैलानियों के लिए आॅल टाइम फेवरेट डिस्टिनेशन बन गया है। लाल टिब्बा की नैसर्गिक छटा के अलावा यहां पर रहने वाले वीआईपी भी इसकी शान में चार चांद लगा देते है। लाल टिब्बा और आसपास के क्षेत्र में प्रख्यात उपन्यासकार रस्किन बांड, फिल्मकार विक्टर बेनर्जी, लेखक स्टीफन आल्टर समेत कई ऐसे नामीगिरामी हस्तियों के आंशियाने है। जो लोगों को आकर्षित करते है।

Spread the love