देहरादून/खटीमा दौरे पर पहुँचे प्रदेश के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी के कदम भारी बारिश भी नहीं रोक पाई। अपनी आदत के अनुसार मुख्यमंत्री धामी खटीमा में तेज बारिश होने के बावजूद प्रातःकालीन भ्रमण पर निकले और इस दौरान जहां-कहीं भी लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी, उन्होंने लोगों को इत्मीनान से सुनकर उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही की।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी जिला भ्रमणों पर जाते हैं तो वे सुबह सवेरे वॉक पे निकल कर ग्राउंड लेवल पर गुड गवर्नेंस का रियलिटी चेक जरूर करते हैं। अभी गैरसैंण भराड़ीसैण में विधानसभा सत्र के दौरान भी मुख्यमंत्री ग्राउंड जीरो पर निकले और दीवालिखाल में स्थानीय लोगों की समस्याओं से न केवल रूबरू हुए बल्कि लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम भी किया। इसी तरह भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में चहलकदमी के दौरान उन्होंने सुबह सवेरे सफाई कर्मियों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों का हौसलावर्धन किया।
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री खटीमा भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले। सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद सीएम ने तय किया कि वे वॉक पर जाएंगे और आमजन की समस्याओं से वाकिफ होंगे। खटीमा में वॉक के दौरान उन्होंने तमाम लोगों से भेंट की और छाते के नीचे खड़े होकर ही उन्होंने मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि व्यस्तम दिनचर्या के बीच सुबह का समय ही ऐसा होता है जब वे तसल्ली से आमजन के बीच रहकर उनकी बातों को सुन सकते हैं। इसीलिए हमेशा कोशिश रहती है कि जिला भ्रमण के दौरान मॉर्निंग वॉक पे निकलकर लोगों को सुना जाए और उनकी समस्याओं पर एक्शन लिया जाए।