अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी, आधा दर्जन स्थानों पर चला बुलडोजर, जानिए क्या कहा एसडीएम दुर्गापाल ने

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
नगर में दूसरे दिन भी अतिक्रमण अभियान जारी रहा। करीब आधा दर्जन स्थानों पर जेसीबी चलायी गई। अभियान के बाद नगर की सुंदरता में इजाफा हुआ है। जिसका स्थानीय लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इसे पर्यटन व्यवसाय के लिए बेहतर कदम करार दिया। वही लोगों ने अपेक्षा की कि मालरोड, बारहकैंची मार्ग और अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है। इस बावत उपजिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि नगर में अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। उन्होेंने बताया कि मालरोड समेत अन्य स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों की लिस्ट तैयार की जा रही है। नगरपालिका की भूमि पर बने हवाघरों को भी कब्जामुक्त किया जाएगा। इसमें लगातार कार्रवाई गतिमान है। एक सप्ताह में चिन्हितकर कब्जा हटवाने की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
बताते चले कि पर्यटन नगरी के आउटर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये जाने पर आम जनता ने प्रशासन की इस कार्रवाई की जमकर सराहना की है। वहीं अपेक्षा की है कि अब मसूरी की मालरोड सहित अन्य स्थानों पर सरकारी संपत्ति पर किए गये अतिक्रमण भी ध्वस्त किए जांय।
पर्यटन नगरी मसूरी को स्लम बनाने में अवैध अतिक्रमण का विशेष योगदान है, लेकिन इससे बड़ा योगदान उन सरकारी विभागों को है जो अपने दायित्वों के प्रति ईमानदारी से कार्य नहीं करते, या उनकी मिली भगत से अवैध निर्माण या कब्जे कर दिए जाते हैं। अगर मालरोड की बात करें तो मालरोड पर पहले नियम था कि दून व्यू के क्षेत्र में कोई निर्माण नहीं हो, इस पर विशेष नजर रहती थी, लेकिन यह प्रशासन, या संबंधित विभाग की ही कमी कही जायेगी कि अब दून व्यू को पूरी तरह अवैध निर्माण या सरकारी विभागों की मिली भगत से ढक दिया गया है। लाइब्रेरी स्थित रजनी निवास में पहले एमडीडीए ने अवैध निर्माण तुडवाया व बाद में वहां दुकान खोल दी गई। वही दुकानदार अपनी दुकान, सड़कों पर ले आये हैं जबकि उनकी दुकानों में अंदर काफी जगह है लेकिन न जाने क्यों मालरोड को संकरा करने पर लगे हैं इस ओर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। चिन्हित पटरी वालों के अलावा लगातार पटरी बढ़ती जा रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है आखिर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने से संबंधित विभाग क्यों हिचकिचाता है। अब तो दूर व्यू को ढकने के साथ ही इस क्षेत्र में अवैध रूप से दुकाने भी लगने लगी हैं। इसी के साथ ही मसूरी में कई ऐसी अवैध बस्तियां सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर बन गई हैं जो आने वाले समय में मसूरी के लिए सिर दर्द बन जायेंगी। ऐसी बस्तियों में अवैध धंधे भी संचालित होने लगे हैं। लेकिन न ही नगर पालिका न ही प्रशासन ऐसी बस्तियों पर कार्रवाई कर रहा है। हालांकि एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने भरोसा दिया है कि अब अन्य अतिक्रमण हटाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विशेष कर बारह कैंची मार्ग पर जहां वर्ष 2003 में मात्र दो चार झुग्गियां थी वहां आज पूरी बस्ती बन गई है और पक्के निर्माण हो गये हैं। इस संबंध में एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि इसके लिए एमडीडीए को ऐसी अवैघ बस्तियों व निर्माणों को चिन्हित करने को कहा गया है और उसके बाद एमडीडीए के माध्यम से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।
नगर पालिका का बुलडोजर भी अतिक्रमा पर चला तीन अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किए
नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण अभियान चलाकर तीन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जिसमें एक मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड, एक हुसैन गंज व एक सेल टैक्स कार्यालय के समीप था। वहीं हटाये गये सभी अतिक्रमण का एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं किंक्रेग पर गत दिवस अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक दुकान सील की थी जिसकी सील तोड़ दी गई उसे एसडीएम के निर्देश पर पुनः सील किया गया।
नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक महावीर सिंह राणा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने विभिन्न स्थानों पर तीन अतिक्रमण जेसीबी व पालिका कर्मियों के सहयोग से हटाये। इस संबंध में महावीर राणा ने बताया कि नगर पालिका की टीम पहले मैसानिक लाॅज बस स्टैण्ड गयी वहां पर एक अवैध अतिक्रमण को हटाया, उसके बाद हुसैनगंज गये जहां पर एक खोखा रात में डाल दिया गया था उसे जेसीबी से हटाया वहीं सैल टैक्स कार्यालय के समीप एक अवैध खोखा हटाया। हटाये गये अतिक्रमण का एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने निरीक्षण किया वहीं गत दिवस तोड़े गये अतिक्रमण स्थल पर जाकर भी निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि कहीं किसी ने दुबारा अतिक्रमण तो नहीं कर लिया। वहीं किंक्रेग पर एक दुकान सील की गई थी जिसकी सील तोड़ दी गई थी जिसे एसडीएम ने दुकान की सील दुबारा करवा दी। वहीं शहर में अन्य अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा शीघ्र ही एक बार फिर बुलडोजर चलाया जायेगा। इस संबंध में नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि पालिका की संपत्ति पर अतिक्रमण कतई बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नगर पालिका की सड़कों पर अवैध खोखों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है जिसके तहत विभिन्न स्थानों से पालिका ने अतिक्रमण हटाया है। वहीं कहा कि प्रशासन के साथ बैठक की गई व नगर पालिका की संपत्तियों पर जहां भी अवैध कब्जे किए गये है उसकी सूची तैयार की जा रही है व आने वाले समय में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहाकि जो लोग लंबे समय से सड़कों के किनारे अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है व उनके लिए जगह चयनित कर उन्हें एक छत के नीचे लाया जायेगा उसके लिए पालिका निविदा आमंत्रित कर रही है।

Spread the love