दीवारों पर पर्यावरण मित्रों के पोट्रेट बनाने वालों का सम्मान किया

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

दस्तक के तहत हिलदारी ने नगर पालिका मसूरी के सहयोग से मसूरी शहर की मुख्य दीवारों पर पर्यावरण मित्रों, कचरा बीनने वालों व कचरा वाहन चलाने वाले सफाई कर्मियों की पोट्रेट लाइब्रेरी, पिक्चर पैलेस एवं माल रोड पर बनाई गई है। स्वच्छता कर्मियों को प्रोत्साहित किया जा सके।
करोना काल में पर्यावरण मित्रों ने अपने परिवारों की जान जोखिम में डाल कर शहर की साफ सफाई पर निरंतर सेवा प्रदान की गई थी। जिसके लिए उनके सम्मान में हिलदारी ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से उनके पोटेªट शहर की विभिन्न मुख्य दीवारों पर बनाये गये। सफाई कर्मियों को सम्मान देते हुए उनके सुंदर पोट्रेट बनाए गए हैं। वहीं कीन संस्था के वाहन जो कि कचरा प्रबंधन पर लगे हुए हैं, उनको गीला कचरा एवं सूखा कचरा के संदेश के साथ हरा और नीले रंग से रंगा गया है ताकि पर्यटको व स्थानीय लोगों को संदेश मिले कि वह अपना कूड़ा सही जगह निस्तारण करें। मसूरी शहर को साफ सुथरा बनाने में वह अपना सहयोग दें। हिलदारी के अरंविद शुक्ला ने बताया कि पोटेªट बनाने के लिए देहरादून से अनुज कुमार एवं रजत की टीम को मसूरी बुलाया गया व उनके माध्यम से यह कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इसका उददेश्य जहां पर्यावरण मित्रों को प्रोत्साहित करना है वहीं शहर वासियों को संदेश है कि शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी इनके पोटेªट बनाये गये थे , जो बरसात के चलते खराब हो गये थे जिन्हें नये सिरे से पुनः बनाया गया है। पोटेªट बनाने वाले अनुज कुमार ने बताया कि वह दीवारों पर पोटेªट बनाने का कार्य करते है, लेकिन यह अनोखी पहल थी कि ऐसे लोगों को सम्मान दिया जा रहा है जो शहर को साफ करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शहर की जर्जर होती दीवारों को साफ कर करीब आठ पोटेªट बनाये है जिसमें प्रयास किया गया है कि जिनके पोटेªट बनें वह अच्छे बनें।

Spread the love