मसूरी
किंक्रैग में बन रही मल्टी लेबल पार्किंग का काम आखिरकार कब पूरा होगा। पहले की निर्माणाधीन पार्किंग विवादों में रही। अब काबीना मंत्री गणेश जोशी के निर्देश के बाद भी पार्किंग का काम पूरा नही हो पाया है।
बता दे कि राज्य स्थापना दिवस पर इस पार्किंग का उद्घाटन होना तय था। मगर कार्य पूरा न होने से टल गया। इस बीच प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल को फटकार लगाते हुए २० नवंबर तक कार्य पूरा करने को कहा गया ताकि शीघ्र इसके लोकार्पण की तिथि घोषित की जा सके। तब ईई नौटियाल ने बीस नवबंर तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिसके कारण पार्किग का लोकार्पण इस माह होना संभव नहीं है। इस संबध में जब अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि उनका कार्य पूरा हो चुका है व जब चाहे इसका लोकार्पण किया जा सकता है लेकिन हकीकत में कार्य अभी अधूरा है। मौके पर देखा गया कि पार्किंग में रंग पुताई का कार्य चल रहा है कहीं मरम्मत का कार्य चल रहा है तथा एक लिफट तो अभी तक लगी तक नहीं।
जिससे साफ है कि अभी पार्किंग का लोकार्पण होने में और समय लग सकता है। यह विभाग की लापरवाहीं है कि समय से काम पूरा नहीं किया गया। जबकि इस पार्किंग के दो साल में पूरा होने की बात कही गई थी और लग गये छह साल से अधिक समय हो गया है। वहीं गुणवत्ता ठीक न होने पर निर्माणाधीन पार्किंग का एक हिस्सा विगत दिनों गिर गया था व बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी थी।