जौनपुर टिहरी गढ़वाल
भारी बारिश के चलते जौनपुर क्षेत्र के ग्राम बाण्डाचक में एक गौशाला मलबा आ गया। जिसकी चपेट में गौशाला में चार मवेशी दबकर मर गए।
जौनपुर क्षेत्र में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है मुख्य, सड़कों से लेकर पगडंडियों की हालात बद से बदत्तर हो गई है, जगह जगह लेन्सलैंड का सिलसिला जारी है, भारी बारिश के कारण दशजुला क्षेत्र के ग्राम बाण्डाचक में चतर सिंह असवाल पुत्र गजे सिंह असवाल की गौशाला में भारी मलबा आने से अंदर बंधे एक बैलों की जोड़ी सहित दो गाय के बछड़े मलबे में दब गये ,बताया गया कि गौशाला के पीछे वाले हिस्से में भूस्खलन हुआ। हादसा रात के समय हुआ, गौशाला में पांच मवेशी बंधे हुए थे जिसमें एक गाय चोटिल हो गईं और चार मवेशी जिंदा दफन हो गये। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसी गाय को बाहर निकाला। भूस्खल के कारण लोगों में भय का माहौल है। इस मौके पर ग्रामीणांे ने प्रशाासन से मुआवजा देने की मांग की है।