अच्छी खबर-चिन्हित राज्य आंदोलनकारी की पेंशन आश्रित पति-पत्नी को मिलेगी

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

देहरादून/मसूरी
प्रदेश भर के करीब आठ हजार से अधिक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी जिन्हें 3100 रूपये पेंशन प्रतिमाह दी जा रही हैं। अब उनकी मृत्यु के पश्चात पति अथवा पत्नी को पेंशन दी जाएगी। इस बावत बुधवार को शासनादेश जारी हो गया है। अपर सचिव रिद्विम अग्रवाल की और से शासनादेश जारी किया गया। चिन्हित राज्य अंादोलनकारियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और आभार जताया। साथ ही आंदोलनकारियों ने यह भी मांग की तमाम चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को समान पेंशन देने के बावत भी जल्द शासनादेश जारी किया जाए। बता दें कि प्रदेश में अभी चिन्हिकरण का कार्य चल रहा है। राज्य निर्माण आन्दोलनकारी कल्याण संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और मांग की कि तमाम चिन्हित आंदोलनकारियों को समान पेंशन की जाए। कम से कम दस हजार रूपये की पेंशन दी जाए। जिससे राज्य अंादोलनकारियों को एक सम्मान राशि प्रतीत हो। उन्होंने कहा कि इस बावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड की बरसी पर आश्वासन भी दिया था। आंदेलनकारी पूरण जुयाल ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया

Spread the love