मसूरी / जौनपुर
पहाड़ों की रानी मसूरी के समीपी बंगसील देवलसारी में हरेला पर्व बड़ी धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रेंजाधिकारी आलौकि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पौधारोपण किया !
हरेला पर्व के मौके पर ग्राम पंचायत बंगसील में राजकीय इंटर कालेज सहित मनमोहक पर्यटक स्थल देवलसारी के कई क्षेत्रों में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण बन विभाग व ग्राम पंचायत ने सयुक्त रूप में किया है, बृक्षा रोपण में बड़ी तादात में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया और लगाए गए पौधों की देख रेख की जिम्मेदारी दी गई है, कार्यक्रम में मौजूद ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियो सहित विभागीय कर्मचारियों को सम्भोधित करते हुए रेंज अधिकारी आलौकि ने कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन जैसी चुनोतियों से निपटाना एक सबसे बड़ा चैलेंज है, दुनिया के कई विशेषज्ञ इस परिवर्तन को सबसे बड़ा खतरा बता चुके है, उन्होंने कहा कि इस संतुलन को कायम रखने के लिए आज जरूरी है कि हम अधिक से अधिक सख्या में हर जगह पर बृह्द रूप से बृक्षा रोपण करके पर्यायवरण को स्वछ रखने का काम करें । वहीं रोपे गये पौधों का ख्याल इसी प्रकार करें जैसे हम अपने परिवार के सदस्य का ध्यान रखते है : तो ही हरेला पर्व का मकसद फलीबूत होगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान जयदेव प्रसाद गौड़, बन सरपंच चन्द्रसिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी शूरवीर सिंह तोमर, सुरेन्द्र गौड़, वन बीट अधिकारी हरपाल सिंह रावत, बीरेंद्र दत्त गौड़, स्थानीय निवासी महाबीर राणा,कमल , बिपुल पंवार,मुसदिलाल , सन्तोष कुमार, सुरेन्द्र रांगड़ सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे,