जाम के झाम से हाॅफता शहर मसूरी@ वीकएंड पर उमड़ी सैलानियों की भीड़

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी

स्वाधीनता दिवस की पूर्व बेला पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ से पहाड़ों की रानी मसूरी कीे यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। दिनभर
ं सड़को वाहन रेंगते नजर आए। पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था न होने से सैलानी पूरे दिन जाम से जूझते रहे। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन नगरी में वीकएंड के साथ स्वतंत्रता दिवस आने के बाद मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने रूख किया है, जिस कारण सड़कों पर जाम लग रहा है। एक ओर जहां मसूरी देहराूदन मार्ग पर दो किमी से अधिक लंबा जाम दिन भर लगा रहा व पर्यटकों को घंटो जाम से जूझने पर मजबूर होना पड़ा, वहीं मालरोड का भी यही हाल रहा जबकि स्वतंत्रता दिवस की बैठक में निर्णय लिया गया था कि मालरोड पर वाहनों को प्रतिबंधित किया जायेगा। यहीं हाल लाइब्रेरी बैरियर व कुलडी शहीद भगत सिह बेरियर पर भी रहा। लाइब्रेरी में मालरोड से बाहर जाने वालों को गांधी चैक पर लगे जाम के कारण मालरोड पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गई यही हाल शहीद भगत सिंह चैक बैरियर का रहा जहां लंढौर, मालरोड, तिलक रोड, व पार्किेग के साथ ही देहरादून की ओर से वाहनों के आने से पूरा चैक जाम से हांफता रहा। यहां तो हाल इतना बुंरा रहा कि पैदल चलने वालों को भी जाम के बीच फंसा रहना पड़ा व जैसे जैसे धीरे धीरे वाहन आगे बढते रहे तो तभी पैदल चलने वाले भी उसी के साथ आगे बढते रहे। यहीं हाल मलिंगार की चढ़ाई पर रहा। इसके साथ ही मोती लाल नेहरू मार्ग, व लाइब्रेरी केम्पटी मार्ग पर भी दिन भर वाहन जाम से जूझते रहे। जाम लगने से पुलिस की व्यवस्था चरमरा गई। जब पहले से ही पता था कि स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिन का अवकाश होने के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी आयेंगे तो प्रशासन व पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे। लेकिन ऐसा नहीं करने से मसूरी आने वाले सैलानियों को खामियाजा भुगतना पड़ा।

Spread the love