मसूरी
आम आदर्मी पार्टी ने विद्युत विभाग कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग की कि कोरोना काल के दौरान में बिजली के बिलों में छूट और बिजली की बढ़ी दरें कम करने की मांग की।
आम आदर्मी पार्टी के कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष सुधीर डोभाल के नेतृत्व में नगर पालिका प्रांगण में एकत्र हुए तथा बिजली के बिलों में छूट देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसडीओ मसूरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखण्ड बिजली प्रदेश है, यहाँ के निवासियों ने नदियों पर बांध बनाने के लिए अपनी जमीनें दी है, जिस जमीन पर खेती कर लोगों की आजीविका चलती थी उसे बिजली के लिए सरकार को दे दिया, उन्होंने अपनी परवाह न कर देश हित के लिए देश को बिजली मिल सके अपनी जमींने दी। ताकि इसके बदले में सरकार निर्धारित यूनिट तय कर उत्तराखंड वासियों को निःशुल्क बिजली दे सके। ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली प्रदेश में बाहरी राज्यों से बिजली आती है जबकि उत्तराखंड बिजली पैदा करता है लेकिन दिल्ली में दो सौ यूनिट बिजली वहां की सरकार फ्री दे रही है। लेकिन उत्तराख्ंाड में सरकार यहां के निवासियों को जिनके पास व्यवसाय भी नहीं है बिजली के बिलों में कोई राहन नहीं दे रही है। बल्कि उल्टा बिजली की दरें अत्यधिक बढ़ा दी गई हैं जिससे आम आदमी बिजली के बिलों को देने में असमर्थ नजर आ रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तराख्ंाड सरकार दिल्ली की तर्ज पर यहां की जनता को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराये व बढ़ाई गई दरों को कम करे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुधीर डोभाल ने कहा कि अगर सरकार बिजली के बिलों को कम नहीं करती व बिजली की बढ़ी दरें वापस नहीं लेती तो पार्टी आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुधीर डोभाल, हरपाल खत्री, सुमित दयाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।