मंत्री ने दिए निर्देश @20 नवंबर तक पार्किंग का कार्य पूरा करे

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

32 करोड़ की लागत से किंक्रेग पर बन रही मल्टीलेबल पार्किग का मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया व लोक निर्माण अधिशासी अभिंयंता से मौके पर वार्ता की। जिसमें पार्किंग का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा। वहीं अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने 20 नवंबर तक पार्किग का कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया।
मंत्री गणेश जोशी ने किंक्रेग पार्किग का निरीक्षण किया व बताया कि यह पार्किग राज्य स्थापना दिवस पर तैयार होनी थी लेकिन कुछ कार्य शेष रहने के कारण अभी तैयार नहीं की जा सकी। उन्होंने कहा कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था इस पार्किंग के लिए बीस हजार लोगों के साथ सचिवालय का घेराव किया गया था व उसके बाद दो घंटे में जीओ हाथ में आ गया था। मसूरी की जनता के वादा किया था कि मसूरी में पार्किग की समस्या को दूर करेंगे व अब वह दिन आ गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि बीस नवंबर तक पार्किग का कार्य पूरा कर दिया जायेगा जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विलंब का कारण तकनीकी कारण था। इस पार्किंग में दो सौ से अधिक वाहन इसमें खड़े होंगे वहीं इस पार्किंग को मजबूत बनाया गया है इसका समय समय पर निरीक्षण किया जायेगा वहीं टाउन हाल का कार्य भी अंतिम चरणों में चल रहा है। इसका संचालन करने के लिए पालिका के साथ वार्ता कर तय किया जायेगा। वहीं पेयजल के लिए यमुना योजना का कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने कहा कि मुख्य कार्य हो चुका है केवल लिफट का कार्य हो रहा है इसमें बिजली का कनेक्शन लेने में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि बीस नवंबर तक कार्य पूरा हो जायेगा उसके बाद इसका उदघाटन होगा। पार्किंग का संचालन पाॅलिसी मैटर है लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था है इसका संचालन पर्यटन, पालिका तय करेगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, अमित भटट, कपिल मलिक, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, विजय रमोला, सपना शर्मा, सुनील गोयल, अभिलाष, सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौेजूद रहे।

 

Spread the love