विधायक खजान दास ने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा कर, अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये

उत्तराखंड जन समस्या देहरादून

kदेहरादून

विधायक खजान दास ने प्रशासनिक अमले के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जिलाधिकारी को दिये तत्काल अहेतुक राशि बाँटने के निर्देश।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बिन्दाल नदी के किनारे बसे लोगों के घरो में पानी भर जाने के कारण हुये नुकसान का विधायक राजपुर रोड़ श्री खजानदास द्वारा मध्य रात्रि में दौरा किया गया तथा रात्रि एक बजे तक प्रभावित क्षेत्रों में रहकर प्रभावितो का हालचाल जानकर उन्हें सजग एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी।

आज पुनः दोपहर विधायक ने जिलाधिकारी देहरादून सहित पूरे प्रशासनिक अमले को साथ लेकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को सूखा राशन वितरित किया तथा जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से प्रभावितों को अहेतुक राशि बाँटने के निर्देश दिये तथा पुनः लोगो को सुरक्षित स्थानो पर सावधान रहने की सलाह दी।

इसके साथ ही विधायक ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए की बिन्दाल नदी के किनारे वाली बस्तियों में जहाँ-जहाँ भी पुस्ते क्षतिग्रस्त एवं जीर्णशीर्ण है उन्हें ठीक किये जाने व पुनर्निर्माण कराये जाने हेतु आपदा मद से धनराशि आँवटित की जाय जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई अनुसंधान एवं नियोजन को तत्काल आँगणन गठित करने के निर्देश दिये ताकि शीघ्र ही आवश्यक धनराशी की स्वीकृति की जा सके।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी आर० राजेश कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी , उपजिलाधिकारी  तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love