मसूरी
नगर में सोमवार को विभिन्न टीकाकरण सेंटर पर करीब 700 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। सेंटरो पर आज खूब भीड़ उमड़ी। एमपीजी में 400, राधाकृष्ण मंदिर-200, सिविल अस्पताल-100 टीके लगाए गए। मंगलवार से राधाकृष्ण मंदिर में 300 टीके लगाए जाएंगे।
लार्ड डलहौजी नंबर 10 के सहयोग से श्री राधाकृष्ण मंदिर में निःशुल्क कोरोना टीकाकरण केंद्र खोला गया। जिसका उदघाटन भाजयुमों की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने किया व कहा कि जिस उत्साह से मसूरी के लोग जागरूकता का परिचय देकर टीकाकरण के लिए आ रहे हैं वह सराहनीय है।
राधाकृष्ण मंदिर में शुरू किए गये टीकाकरण केंद्र पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रोटेरियन संदीप साहनी ने कहा कि जिस तरह से टीकाकरण में लोग रूचि दिखा रहे हैं हमारा प्रयास रहेगा कि मसूरी देश का प्रथम शहर बने जिसमें शत प्रतिशत टीकाकरण होगा। इस मौके पर उन्होंने मांग की कि मसूरी में शीघ्र एसडीएम की नियुक्ति की जाय व सरकार ने जो नई गाइड लाइन जारी की है उसमें मसूरी व नैनीताल को छूट दी जाय कि शनिवार व रविवार को दुकानें बंद न हो। यहां कि परिस्थिति भिन्न है यह पर्यटक स्थल है जहां वीकएंड पर ही अधिक संख्या में पर्यटक आता है। कार्यक्रम में लार्ड डलहौजी 10 से नीताश मोहन, मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में सात सौ डोज प्रतिदिन लगाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें चार सौ एमपीजी कालेज में, दो सौ राधाकृष्ण मंदिर में व एक सौ उप जिलाचिकित्सालय में लगाये जायेगे। लेकिन राधाकृष्ण मंदिर में जिस तरह भीड़ उमड़ रही है। यहां टीकाकरण डोज की संख्या बढ़ाकर तीन सौ की जा रही है। लोगों को टीकाकरण में सुविधा मिल सके। अंत में रोटरी अध्यक्ष व लार्ड डलहौजी के सह सचिव नितीश मोहन अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नेहा जोशी व डा. प्रदीप राणा को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लार्ड डलहौजी के डब्ल्यू मास्टर विपुल मित्तल, सचिव सुविज्ञ सब्बरवाल, प्रमोद साहनी, शैलेंद्र कर्णवाल, दीपक गुप्ताा, डा. प्रदीप राणा, डा. जावेद चैधरी, अमन फ्रांसिस, जयश्री नैथानी, वर्षा अनुपमा, धन प्रकाश अग्रवाल, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सतीश ढौडियाल, आदि मौजूद रहे।