एसएस चौहान सिक्स ए साइड क्रिकेट प्रतियोतिगिता में एमपीएस, जौनपुर क्लब व कैमल्स बैक क्लब ने मैच जीते

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। एसएस चैहान स्मृति सिक्स ए साइड कोस्को किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज व मसूरी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें मसूरी पब्लिक स्कूल ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि चौहान  एक होनहार खिलाड़ी था लेकिन समय ने उसका साथ नहीं दिया व उसे छीन लिया। लेकिन उनकी याद में यह प्रतियोगिता उनको हमेशा हमारे बीच बनाये रखेगी। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है वहीं खेल अनुशासन सिखाता है। प्रतियोगिता का पहला मैच शिशु मंदिर बनाम एमपीएस के बीच खेला गया जिसमे की शिशु मंदिर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 41 रन बनाए। शिशु मंदिर के लिए नितिन और सौरभ ने 13- 13 रन बनाए एमपीएस के लिए आयुष कैंतूरा ने 1 विकेट लिया और एमपीएस ने मात्र 2 ओवर में ही 42 रन बना के ये मैच अपने नाम किया। एमपीएस के लिए अंशुल ने 34 रन बनाए। दूसरा मैच इंद्रा कॉलोनी बनाम जौनपुर क्लब खेला गया जिसमे की इंद्र कॉलोनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए इंद्र कॉलोनी के लिए शोएब ने 21 रन बनाए। जौनपुर क्लब की और से संजय और प्रकाश ने 1-1 विकेट लिया जौनपुर क्लब ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता जिसमें रोहित कैंतुरा ने 33 रन बनाये। इंद्र कलोनी के लिए अभिषेक ने 1 विकेट लिया। तीसरा मैच कैमलबैक बनाम डायनामाइट के बीच खेला गया जिसमे कैमल बैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। केमलबैक के लिए विजय ने 32 रन बनाए। 82 रनों का पीछा करते हुए डायनामाइट की पूरी टीम 42 रन पर ऑल आउट हो गई। कैमलबैक ने यह मैच 41 रन से जीता। इस मौके पर सतीश ढौंडियाल, सभासद अरविंद सेमवाल, सुनील सोनकर, पूर्व छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, पूर्व छावनी सभासद रमेश कनौजिया, चंद्रकला सायना, मुकेश धनाई, अनीता पुंडीर, अवतार कुकरेजा, परविंद रावत, मिजान सिंह, तनमीत खालसा, सावन, दीपक बांसवाल, अनिल सिंह अन्नू, अमित मेहरा, रोहित रॉय, राहुल कठैत, राहुल पेरी, राहुल रांगाड़ आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह अन्नू द्वारा किया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका परविंद रावत, राहुल रांगड, प्रताप कंडारी, रोहित पेरी आदि ने निभाई।

Spread the love