कीन संस्था के सफाई कर्मचारियों को पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सम्मानित किया

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में  पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता व हिलदारी ने कीन संस्था के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कीन संस्था के अशोक कुमार एवं जितेंद्र रावत को शाल पहना कर किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कीन संस्था ने कोरोना काल के दौरान अपने सफाई कर्मचारियों की मदद से युद्ध स्तर पर सफाई करके अपने दायित्वों का निर्वहन अपने परिवार की परवाह न करते हुए किया जिसके लिए सभी स्वच्छता कर्मी बधाई के पात्र है। उन्होने इस लड़ाई में अपना योगदान दिया। इस मौके पर हिलदारी के अरविंद शुक्ला ने बताया गया कि वैश्विक महामारी के बीच कीन के सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठा कर सफाई का जो काम कर रहे थे उसके प्रति हम सब लोग उनके बहुत कृतज्ञ हैं और हम उनके बहुत आभारी भी हैं। नगर पालिका परिषद अधिशासी आशुतोष सती ने कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे बीच में हमारे मोहल्लों में फैली हुई गंदगी को साफ कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में नेस्ले दिल्ली से कृष्णा कुमार नारायण द्वारा कोरोना किट सफाई कर्मचारियों को वितरण कर उनके कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर सभी स्वच्छता कर्मियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र के साथ 500 मिलीग्राम से सेनीटाइजर, मास्क हैंड ग्लब्स, सभी 142 समस्त कीन के स्टाफ को हिलदारी द्वारा वितरण किया गया। सभा में सभासद, सुरेश थपलियाल, यशोदा शर्मा, सरिता पवार, सरिता, दर्शन सिंह रावत, प्रताप पवार, कुलदीप रौंछेला, नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, विजय चैहान, वीरेंद्र बिष्ट, हिलदारी से अरविंद शुक्ला अभिलाष, कमल ,बबीता, जेबा,सलोनी ,लीला ,माया, अमरीन ,अंजलि ,किरण निशा, दीपक ,अरुण आदि मौजूद थे।

 

Spread the love