नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग ने पालीथीन के पांच चालान कर बाईस सौ वसूले

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य विभाग ने शहर में प्लास्टिक व कूड़े के खिलाफ अभियान चलाकर पांच दुकानों के चालान कर दो हजार दो सौ रूपये का जुर्माना वसूला।
नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिहं के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में जिन दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है या दुकानों में कूड़ा निस्तारण सही तरीके से ेनहीं किया जा रहा है उन दुकानों को चालान किया गया। जिसमें पांच दुकानों से 2200 रूपये चाालान कर वसूले। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह ने कहा कि इस तरह के अभियान लगातार चलाये जाते रहेंगें ताकि दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करें वहीं सही तरीके से कूड़े का निस्तारण करें। इस मौके पर सीनेटरी इंस्पेक्टर विरेंद्र बिष्ट, किरन राणा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love