मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी दस साल के कार्यकाल पर उठे सवाल@एक भी कार्य गिनायें- गोदावरी थापली

उत्तराखंड देहरादून मसूरी राजनीति

मसूरी

कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने मसूरी में चल रही विकास योजनाओं को लेकर मसूरी के विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाये व कहा कि जो विकास योजनाएं कांग्रेस के शासन की हैं उनका लोकार्पण कर श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है जबकि यह कांग्रेस की देन हैं।
मालरोड एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने कहा कि मसूरी में यमुना से पेयजल योजना कांग्र्रेस के कार्य काल ही है जिसकी स्वीकृति मिल गई थी व पैसा भी रिलीज हो गया था लेकिन अभी तक पानी नहीं आया। वहीं टाउन हाल 18 करोड़ रूपये कांग्रेस शासन काल में निर्गत कर दिए गये थे उसका भी लोकार्पण किया जा रहा है वहीं टाउन हाल की जो डीपीआर कांग्रेस के समय बनी थी उसका पूरा स्वरूप बदल दिया है वहां पर कुर्सिया बटन वाली लगनी थी वह नहीं हो पायी व डीपीआर में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि पार्किंग 32 करोड़ की बन रही है वह भी प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के समय की है उन्होंने ही इसका शिलान्यास किया था लेकिन इन दिनों लोकार्पण करने की तैयारी चल रही है वहीं आनन फानन में कार्य जल्दी करवाने के चलते कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है और विगत दिनों पार्किग का एक हिस्सा गिर भी गया था। उन्होंने कहा कि मसूरी के विधायक गणेश जोशी दस साल से मसूरी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वह बतायें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया किसी एक योजना का नाम बतायें। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई भी योजना मसूरी के लिए नहीं लाई गयी केवल कांग्रेस की योजनाओं को अपना बता कर उसका लाभ ले रहे हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर इन योजनाओं का लोकार्पण करने जा रहे है। उन्होेने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता को भ्रमित करने का कार्य किया और अब जनता उनको इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में रहते उन्होंने दो सौ करोड की योजनाएं जनता को समर्पित की वहीं विगत दिनों 35 करोड़ की योजनाओं को उन्होंने रोकने का कार्य किया व अब उन्हें विभिन्न नामों से करवाया जा रहा है। लेकिन जनता अब उनको समझ चुकी है और इसका जवाब वह उनको देगी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सतीश ढौडियाल, पूर्व मंड़ी परिषद के अध्यक्ष उपेंद्र थापली, मेघ सिंह कंडारी पूर्व छावनी परिषद के उपाध्यक्ष महेश चंद आदि मौजूद रहे।

Spread the love