मसूरी।
वरिष्ठ अधिवक्ता अताउर रब सिद्वीकी के निधन से मसूरी में शोक की लहर दौड़ी। नगरवासी उन्हें प्यार से अति भाई के नाम से जानते और पुकारते थे। उनके निधन की खबर सुनकर मसूरी में शोक की लहर दौड़ गयी। अताउर रब एक अच्छे अधिवक्ता होने के साथ ही कवि, साहित्यकार व राष्ट्रीय स्तर के स्केटर भी थे। वह अपने पीछे पत्नी अर्चना रब तथा दो बेटों अमन व अजहर रब सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। वह वर्तमान में जाखन देहरादून में रहते थे।
अताउर रब अपने समय के बहुत अच्छे राष्ट्रीय स्तर के स्केटर रहे हैं और मकाऊ में हुई अंतर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में तत्कालीन उत्तर प्रदेश टीम के बतौर चीफ डी मिशन टीम के साथ गये थे। वह कई सालों तक राज्य निर्माण से पहले उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे। अताउर रब मसूरी में साहित्यिक गतिविधियों को हमेशा बढावा देते रहे हैं। उभरते साहित्यकारों को प्रोत्साहित देने के लिये उन्होने कई दशकों तक साहित्यकार स्वर्गीय सुरेंद्र पुण्डीर, डा0 सुधीर गैरोला आदि के साथ में साहित्यिक संस्था अलीक का संपादन किया। साहित्यिक संस्था अलीक की साहित्यिक गोष्ठियों में मसूरी व देहरादून के नामी साहित्यकार, शायर, कवि शामिल होते थे। अलीक के माध्यम से प्रतिमाह मसूरी में साहित्यकारों के घर में साहित्यिक मीटिंग करवाते और हस्तलिखित अलीक पत्रिका का संपादन भी करते थे। उनके निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है।