सनातन धर्म इंटर कालेज का एनएसएस सांस्कृतिक शिविर सम्पन्न

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी: सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सप्ताह भर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ समाप्त हो गया।
समापन पर एनएसएस की स्वयंसेवियों ने सुबह प्रार्थना की व लक्ष्य गीत गाया। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अर्चना रानी ने कार्य दायित्व का आवंटन किया व पूर्व दिवसी की रीडिंग कीै। इसके बाद समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शिविर में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि प्रथम दिवस अभिग्रहीत क्षेत्र में जाकर साक्षरता अभियान चलाया, दूसरे दिन अभिग्रहित क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया, तीसरे दिन आस पास के क्षेत्र में नशा मुक्त उत्तराखंड व संस्कार युक्त उत्तराखंड पर लोगों से संवाद किया गया व चैथे दिन शराब के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली गई जो शिविर स्थल से पिक्चर पैलेस तक गई। पांचवे दिन शिविर स्थल व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया व छठवें दिन स्वच्छता को लेकर रैली निकाली गई व सातवें दिन शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रीना रस्तोगी, साधना साहनी विशिष्ट अतिथि सारिका गुप्ता, प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी अर्चना रानी, नीरज, रितु रतूड़ी, नीता गुप्ता, कविता नेगी, रश्मि बिष्ट, सुनीता भटट, रेखा मलासी, उषा शर्मा, कांति तोमर, कुलदीप, मोहन, नागेंद्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्यसमाज की लक्ष्मी फ्लोरिया, अमित सहित स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Spread the love