प्रधानमंत्री मोदी पहुचे केदार धाम, आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि एवं प्रतिमा का किया अनावरण

उत्तराखंड देश देहरादून

देहरादून

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि)  गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने स्वागत किया। बता दे कि पी एम मोदी उत्तराखंड के केदारधाम में आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि एवं प्रतिमा के अनावरण सहित लगभग 400 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर समूचे प्रदेश में जगह जगह मंदिरों में कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया

 शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के टपकेष्वर महोदव मंदिर में पूजा-अर्चना एवं जलाभिशेक किया। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद आदिगुरु शंकराचार्य जी की समाधि एवं प्रतिमा के अनावरण सहित लगभग 400 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2013 में आयी प्राकृतिक आपदा के कारण केदारपुरी में अत्यधिक नुकसान हो गया था, जिसके बाद केन्द्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा युद्धस्तर पर पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि 05 नवम्बर का यह दिन ऐतिहासिक दिन है, जब देश के प्रधानमंत्री द्वारा केदारपुरी में करोड़ों के विकास कार्यो को लोकार्पित किया। आज के दिन प्रदेश के 35 शिवालयों में भाजपा के सांसद, मंत्री, विधायक पूजा अर्चना कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टीम-11 का कार्य प्रदेश की जनता को दिखायी दे रहा है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 2022 भाजपा का होगा।
इस अवसर पर टपकेश्वर के महंत कृष्णा गिरी जी, दिगम्बर भरत गिरी जी, आचार्य विपिन जोशी, विधायक देशराज करणवाल, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, अरविंद डोभाल, देवेंद्र पाल, विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, सुरेंद्र राणा, दीपक अरोड़ा, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, नीतू बिष्ट, अनुज रोहिला सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love