केम्पटी /मसूरी
एसएसपी तृप्ति भट्ट, के निर्देश पर केम्पटी पुलिस, अग्नि शमन विभाग, वन विभाग व हिमालयन साहसिक संस्थान ने संयुक्त रूप से संभावित आपदा से निपटने के लिए थाना केम्पटी में आपदा प्रबंधन का माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया। ताकि आपदा एवं आपात कालीन परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू कार्यों हेतु सक्षम बनाया जा सके।
माॅक ड्रिल के प्रदर्शन में हिमालयन साहसिक संस्थान केम्पटी, व अग्नि शमन विभाग के प्रशिक्षकों ने थाना पुलिस सहित ग्राम प्रहरियों को राहत एवं बचाव कार्य तथा डेमोंसट्रेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए आपदा संबंधी उपकरणों की जानकारी दी गई व माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया कि किसी तरह आपदा के समय बचाव कार्य किए जायं व जानमाल के नुकसान को किस तरह कम किया जा सकता है। प्रदर्शन में थाना कैंपटी के थानाध्यक्ष नवीन जुराल, उनि भंवर सिंह, उनि नीलम, हेका. शीशपाल सिंह चैहान तथा फायर सर्विस टिहरी से एलएफएम संदीप यादव, एफएम महेंद्र सिंह चैहान व विक्रम तोमर सहित हिमालयन एडवेंचर इंस्टिट्यूट से दीपक सेमवाल व स्थानीय ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे।