मसूरी। नगरभर में जगह-जगह सीवर की गंदगी से लोग तंग आने लगे है। मैसानिक लाॅज किंक्रेग मार्ग बडे़ मोड से आगे एक होटल का सीवर सड़क पर बह रहा है, वहीं उससे आगे सीवर का एक नाला बह रहा है जो नाला बंद होने सेे सड़क पर बह रहा है जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इसी मार्ग पर एक अन्य होटल का सीवर का पाईप लीक हो रहा है तथा सीवर सड़क पर बह रहा है। इसी तरह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई स्थानों पर सीवर बहने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि एक ओर तो दुर्गंध से लोगों को जूझना पड़ रहा है वहीं सड़क पर चलते वाहनों से पैदल चलने वालों के कपड़ो पर छींटे पड़ रहे हैं लेकिन जल संस्थान गहरी नींद सोया हुआ है और यह सीवर विगत कई दिनों से बह रहा है हालांकि एक दिन जल संस्थान ने बहते सीवर का ट्रीटमेंट किया था लेकिन वह चल नहीं पाया और लगातार तीन चार स्थानों पर सीवर बह रहा है। इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता अभय भडारी ने बताया कि इस क्षेत्र में सीवर बहने की सूचना मिलने पर वह स्वयं कर्मचारियों को लेकर मौके पर गये व उसका ट्रीटमेंट कर दिया गया है।