ऋषिकेश एम्स ने मसूरी की देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति को सम्मानि किया

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति मसुरी के तत्वाधान में कोरोना काल के दौरान दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समिति को सम्मानित किया गया। व समिति के योगदान की सराहना की।

एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मंे मसूरी की देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति को कोरोना काल मेें दो बार रक्तदान शिविर लगाने पर सम्मानित किया गया। व संस्था के द्वारा किए गये इस जनहित के कार्य की सराहना की गई व अपेक्षा की गई कि आगे भी समिति समाज सेवा के कार्याें के साथ मानवता की सेवा का कार्य करती रहेगी। इस मौके पर इस मौके पर देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि समिति एक सामाजिक संस्था है जो समाज के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए समिति ने दो बार रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश एम्स में आयोजित सम्मान समारोह में समिति को जो सम्मान दिया गया यह सम्मान समिति के लोगों व शहर वासियों को समर्पित किया जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समिति आगामी समय में भी समाज सेवा के कार्याें के साथ ही मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी।

Spread the love