क्रास कंट्री में रोशन, ऋषिका, खुशी, अक्षय, अंशुल, प्रियंका, रजत व गंगा ने बाजी मारी

उत्तराखंड खेल मसूरी

मसूरी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर अमृत महोत्सव के तहत नगर पालिका के सहयोग से मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन ने क्रास कंट्री दौड़ में रोशन ऋषिका, खुशी, अक्षय, अंशुल, प्रियंका, रजत व गंगा ने विभिन्न आयुवर्ग में बाजी मारी।
नगर पालिका के सहयोग से मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन अमृत महोत्सव क्रास कंट्री दौड कैमल्स बैक रोड में करवाई गई। प्रतियोगिता के अंडर 12 बालक में रोशन शिशु मंदिर प्रथम, दुर्गा शाही दितीय शिशु मंदिर, आदर्श राणा तृतीय शिशु मंदिर, अभय चतुर्थ सेंट लारेंस व अभिमन्यु राउमा किताबघर ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में ऋषिका राउमा किताबघर पहला, सुष्मिता सेंट लारेंस दूसरा, खुशी राउमा किताबघर तीसरा, विदुषि सनातन धर्म चैथा व वर्षा सेंट लारेंस ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 14 बालक में अंशुल नवाल केवी ने पहला, नीरज सेंट लारेंस ने दूसरा, सूरज ठाकुर सेंट लारेंस ने तीसरा, पंकज भंडारी शिशु मंदिर ने चैथा व कार्तिक सेंट लारेंस ने पांचवा स्थान हासिल किया वहीं बालिका वर्ग में प्रियंका रमोला सनातन धर्म पहला, गुड़िया सेंट लारेंस दूसरा, रिया सेंट लारेंस तीसरा, मेघा भंडारी हैंपटन कोर्ट ने चैथा व पलक राउमा किताबघर ने पांचवा स्थान हासिल किया। अंडर 17 बालक में अभय रावत सीएसटी पहला, आयुष पंवार सेंट क्लेयर्स दूसरा, दीपक सेंट लारेंस तीसरा, अनूप सेंट लारेंस चैथा व अंकित जोशी सेंट क्लेयर्स ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में खुशी मसूरी गल्र्स पहला, ज्योति निर्मला दूसरा, सीमा सेंट लारेंस तीसरा, सलोनी सीएसटी चैथा व प्रिया नेगी मसूरी गल्र्स ने पांचवा स्थान हासिल किया। सीनियर बालक ओपन में रजत रांगड़ ने पहला, आदित्य रावत ने दूसरा, राहुल ने तीसरा, नीरज ने चैथा व विकास रावत ने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं ओपन बालिका में गंगा ने पहला, कल्पना ने दूसरा, ज्योति ने तीसरा, रवीना ने चैथा व दीपा रावत ने पांचवा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को बधाई दी व कहा कि खेल में अनुशासन का होना जरूरी है और किसी न किसी खिलाडी को अपना आदर्श मानकर आगे बढना चाहिए व लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें ताकि शहर व देश का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर नगर पालिका सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता कोहली, नंदलाल, कुलदीप रौंछेला, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, बीएस नेगी, रूपचंद गुरूजी, अनुज तायल, कविता नेगी, सपना शर्मा, रफीक अहमद, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद, पूरण जुयाल, बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, शैलेंद्र बिष्ट, अभिलाष सहित खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Spread the love