रोटरी क्लब ने सौ से अधिक छात्र छात्राओं को तीन लाख छात्रवृत्ति वितरित

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी के छात्रवृत्ति समारोह में मसूरी के हिंदी माध्यम व आर्ष गुरूकुल विद्यालय के एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं को तीन लाख रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज के सभागार में रोटरी के तत्वाधान में आयोजित छात्रवृत्ति समारोह में मसूरी के दस से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को तीन लाख से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस मौके पर आयोजित रोटरी अध्यक्ष फिरोज अली ने सभी का स्वागत किया व मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्ष अरूण मोंगिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभं किया। इस मौके पर आर्ष गुरूकुल कन्या विद्यालय की छात्राओंने गुरू वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डीके जैन ने रोटरी के इतिहास व सेवा कार्याें पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अध्यक्ष आलोक मेहरोत्रा ने रोटरी छात्रवृत्ति के बारे में बताया व कहा कि इससे मसूरी के गरीब मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो व वे जीवन में आगे बढ सकें व सफल होने पर वह भी गरीब बच्चों की मदद कर सकें। इस मौके पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं ने रोटरी का विशेष आभार व्यक्त किया। अंत में पूर्व मंडलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रोटरी क्लब की ओर से छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछे गये व सही उत्तर देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब के शैलेंद्र कर्णवाल, विपुल मित्तल, विनेष संघल, संजय जैन, संजय अग्रवाल, मनमोहन कर्णवाल, सुरेश अग्रवाल, अर्जुन कैंतुरा, नूपुर कैंतुरा, रश्मि कर्णवाल, एनके साहनी, प्रधानाचार्य मनोज रयाल सहित डा. अन्नपूर्णा व रोटेरियन आदि मौजूद रहे।

Spread the love