मसूरी। सदभावना संस्था के तत्वाधान में आयोजित 28वीं वार्षिक वाद विवाद प्रतियोगिता में ओवर आल ट्राफी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज ने जीती वहीं उप विजेता सीजेएम वेवरली रहा।
नगर पालिका सभागार में सदभावना संस्था ने हिंदी व अंग्रेजी स्कूलो के मध्य राष्ट्रीय हित में जातीय जनगणना उचित नहीं है, विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ एसडीएम अनामिका, एवं हाल की में पीसीएस परीक्षा पास कर एसडीएम बने अनिल रावत ने किया। प्रतियोगिता में वक्ताओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया व विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अकाटय तर्क देकर निर्णायकों को सोचने पर मजबूर किया। प्रतियोगिता में ओक ग्रोव स्कूल, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, सरस्वती शिशु मदिर, आरएन भार्गव इंटर कालेज, सीजेएम वेवरली, मसूरी पब्लिक स्कूल, हैंपटन कोर्ट व सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के 20 प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका एमपीजी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुधीर गैरोला, रजनी एकांत व अंजलि बहुगुणा ने निभाई। प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की पायल नेगी ने पहला, इसी विद्यालय की अस्मिता नौटियाल ने दूसरा, व सीजेएम हैंपटन कोर्ट के युक्तम गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं आरएनबी के संजीव कुमार व सीजेएम वेवरली के शेवी पंवार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में ओवर आॅल ट्राफी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर ने हासिल की वहीं उप विजेता सीजेएम वेवरली रहा। अंत में पूर्व विधायक जोत सिह गुनसोला व एसडीएम अनिल रावत ने विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सदभावना के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरविंद सोनकर, अनुज तायल, संतोष आर्य, सोनिका सिंह, जसबीर कौर, भरोसी रावत, विजय लक्ष्मी, रफीक अहमद, सुनील पंवार, अशोक कुमार, राजीव अग्रवाल, शिव अरोड़ा, रजत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।