मसूरी
पर्यटन नगरी में करीब एक माह बाद छावनी क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना का संक्रमण रेपिड एंटीजन टेस्ट में पाया गया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों को तीसरी लहर की आहट लग रही है, इन दिनों मसूरी में बड़ी संख्या में पयर्टकों की आमद हो रही है।
लगभग एक माह के बाद मसूरी के छावनी क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गये जिससे एक बार फिर कोरोना की दहशत बढ़ गई है। बावजूद इसके मसूरी में सैलानियों का हुजूम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पूरी तरीके से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। क्योंकि पर्यटक लापरवाही बरत रहे हैं जो पुलिस व प्रशासन की नजर में आ जाता है उनके चालान करने के साथ ही टेस्ट भी किए जा रहे हैं। वहीं नगर पालिका ने पूरी मालरोड पर माइक लगाकर एनाउंसमेंट किया जा रहा है वहीं पुलिस व प्रशासन के वाहन भी लगातार लोगों को वाहनों में माइक लगाकर जागरूक कर रहे हैं। मसूरी के कोविड प्रभारी डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि लंबे समय बाद मसूरी में तीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनकी चार दुकान में व्यवसाय है उनको घर में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है व दुकान बंद करवा दी गई है। साथ ही इस क्षेत्र में सभी लोगों की टीम भेज कर कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी गंभीर है। मसूरी घूमने आई पर्यटक पावनी ने बताया कि मसूरी में आकर उन्हें काफी सुकून मिला है शहर की भारी गर्मी से उन्हें यहां काफी राहत मिली है उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में हम सबको करोना गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस प्रशासन लगातार कोरोना कै नियमों का पालन करवा रही है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना होगा तभी कोरोना से बचा जा सकता है।