भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुरूकुल रोपवे के लिए छह दुकानें खाली करायी गयी

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। लाइब्रेरी बस स्टैण्ड में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुरूकुल रोपवे के लिए छह दुकानें खाली करायी गयी। प्रशासन ने दुकानों को ध्वस्त कर पर्यटन विभाग को सौंपा गया। दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानें खाली की। बाद में जेसीबी से ध्वस्तीकरण किया गया।
मौके पर मौजूद एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि यहां पर रोपवे का लैंडिंग बनाया जाना है। पूर्व में भी पालिका से प्रस्ताव पास किया जा चुका था। लेकिन आपसी भाईचारा बना रहे इस पर नगर पालिका के सहयोग से इन सभी दुकानों को खाली करा कर हटाया जा रहा है। जिसमें तीन दुकानें है और तीन कार्यालय है जिसमें गाइड यूनियन, जीएमवीएन टिकट घर व टैक्सी यूनियन का कार्यालय है। यह बड़ा चुनौती पूर्ण था लेकिन पालिका के सहयोग से उन्हें विस्थापित किया जायेगा। जिसके बाद दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान हटा दिया व दुकानों को ध्वस्त कर पर्यटन विभाग को सौंपा जायेगा। मालूम हो कि लाइब्रेरी बस स्टैण्ड पर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पुरूकुल रोपवे बनाया जाना है, जिसके लिए पहले सिफन कोर्ट को खाली करवाया गया व अब दुकानों को खाली कराया जा रहा है। हालंाकि नगर पालिका का दुकान खाली करने के नोटिस के बाद माहौल गर्मा गया था  दुकानदारों ने  मांग की थी कि पहले उन्हें विस्थापित किया जाय व तब दुकानें तोडी़ जायं। जिस पर एसडीएम ने नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के साथ बैठक की व उन्हें विस्थापित करने का निर्णय लिया} जिसके तहत किक्रेंग में भी स्थान चिन्हित किया गया। पालिका बरसात के बाद सभी को दुकान व कार्यालय बना कर देगी . सबकी सहमति से दुकानों को खाली कराने के बाद तोडना शुरू कर दिया गया। इस मौके पर एडीएम नंदन कुमार, नायब तहसीलदार विनोद तिवाड़ी, पुलिस फोर्स आदि मौजूद रहे।

Spread the love