अंकिता हत्याकांड से समूचा पहाड़ गम में डूबा है वही भाजपाईयों ने मसूरी में आतिशबाजी कर अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दे दिया

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी
अभी अंकिता की चिता की आग शांत भी नही हुई थी कि भाजपाईयों ने मसूरी में आतिशबाजी कर साबित कर दिया कि वे इस जघन्य कांड के प्रति कितने संवेदनशील है। आश्चर्यजनक यह है कि पिक्चर पैलेस चैराहे पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में आतिशबाजी की गई। हालांकि भाजपाईयों का कहना है कि ले जन सेवानिवृत्त अनिल चैहान को सीडीएस बनाए जाने की खुशी में यह आतिशबाजी की गई। मगर लोगों के गले यह बात नही उतर रही है।
बताते चले कि अंकिता हत्याकांड में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता डा विनोद आर्य के पुत्र की संलिप्तता होेने का तथ्य कथित रूप से उजागार हो चुका है। और जांच अभी जारी है। इसमें कई अन्य संघ के नेताओं के शामिल होने की जानकारी भी सूत्रों से मिल रही है। हत्याकांड से पहले जिस वीआईपी की चर्चा की जा रही है। उसका नाम भले ही अभी जांच में साफ नही हो पाया है। मगर इशारा संघ और भाजपा नेता के इर्द-गिर्द ही है। वही दूसरी और इस मामले में संघ के एक नेता की फेसबुक पोस्ट से जाहिर हो चुका है कि भाजपा और संघ अंकिता की हत्या के प्रति कितना संवदेनशील है। इधर पहाड़ की जनभावनाओं को कुठाराघात करने के लिए मसूरी में बीच चैराहे पर आतिशबाजी करना क्या दर्शाता है। वह भी तब जब प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, वरिष्ठ नेता सतीशचंद्र ढौडियाल, जिला संगठन महामंत्री, भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल ंिसह राणा समेत दर्जनों भाजपाईयों ने आतिशबाजी की। आतिशबाजी चल रही थी तभी चैक पर कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री जोत ंिसह गुनसोला भी वहां पहुंच गए। आतिशबाजी को लेकर उन्होंने नाराजगी जतायी। उनका कहना था कि ले जनरल अनिल चैहान को सीडीएस बनाया जाना उत्तराखंडियों के लिए गर्व की बात है। लेकिन जब पूरा प्रदेश अंकिता हत्याकांड से गुस्से और सदमे में है। ऐसे समय में भाजपाईयों द्वारा आतिशबाजी किया जाना कतई भी शोभा नही देता।

Spread the love