उल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार, राधाकृष्ण मंदिर में जुटी महिलाओं की भीड

उत्तराखंड मनोरंजन मसूरी

मसूरी

मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में करवाचौथ का त्योहार सबके साथ, नाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मेंहदी लगवाई, सेल्फी प्वांइट पर फोटो खिंचवाये, व लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार जीते। वहीं महिलाओं ने जमकर नृत्य भी किए।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी टेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के करवाचौथ त्योहार सबके साथ में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मधुर संगीत के बीच निःशुल्क मेंहदी लगवाई, सेल्फी प्वांइट पर फोटो खिंचवां कर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के बीच महिलाओं ने जमकर नृत्य कर त्योहार का आनंद लिया। इस मौके पर लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गये। इस मौके पर मसूरी टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने महिलाओं को करवा चौथ की बधाई व पतियों की दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि एसोसिएशन की ओर से करवा चैथ का त्योहार सबके साथ नाम से आयोजित किया गया। जिसमें मसूरी व आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में तीस प्रशिक्षित महिलाओं को निःशुल्क मेंहदी लगाने के लिए बुलाया गया जिन्होंने बहुत ही सुंदर ढंग मधुर संगीत के बीच महिलाओं के आर्कषक डिजाइनों में मेंहदी लगाई। वहीं मिष्ठान वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि पहली बार एसोसिएशन ने बड़े स्तर पर करवा चैथ के त्योहार के मौके पर सभी को साथ लेकर करवा चैथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सभासद शशि रावत ने कहा कि मसूरी में पहली बार इस तरह का सामूहिक करवा चैथ का पर्व मनाया गया इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने इसके लिए रजत अग्रवाल व उनकी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, सतीश जुनेजा, तनमीत खालसा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद, मेघ सिंह कंडारी, शिव अरोड़ा, सलीम अहमद, अनंत प्रकाश, मनोज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, पुष्पा पडियार, सपना शर्मा, भावना गोस्वामी, प्रोमिला पंवार, राजेश्वरी नेगी, पुष्पा पुंडीर, प्रभा बत्र्वाल, लीला कंडारी, नमिता कुमाई, राधा आनंद, चांदनी बलूनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Spread the love