मसूरी लगातार बढने लगी हैं चोरी की वारदातें@जल संस्थान कार्यालय में चोरी का प्रयास, कोतवाली में तहरीर दी

उत्तराखंड देहरादून मसूरी

मसूरी

जल संस्थान अधिशासी अभियंता के कार्यालय में रात के समय चोरों ने खिड़की की जाली काट व शीशा तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन वहां कुछ न मिलने पर बैरंग लौट गये। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई ।
जल संस्थान अधिशासी अभियंता एलसी रमोला के कार्यालय निकट टाउन हाल मसूरी में देर रात को चोरों ने चोरी का प्रयास किया।  कार्यालय की जाली काट कर शीशा तोड़ा व कार्यालय के अंदर घुस गये, लेकिन वहां पर कुछ न मिलने पर लौट गये। जिसकी प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज करवा दी गई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि चोरो ने जाली काट व शीशा तोड़कर कार्यालय के अंदर घुसे व वहां रखी अलमारियों को  तोड़ कर खंगांला, वहां कुछ नहीं मिला तो  कागज बिखेर कर चले गये। उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी है। जिसमें बताया गया कि प्रातः सात बजे जब जल संस्थान काल सेंटर का कर्मचारी कार्यालय पहुंचा तो देखा कि अधिशासी अभियंता के कार्यालय की जाली कटी है व शीशा टूटा है जिसकी सूचना उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को दी व उन्होंने पुलिस को सूचना दी व पुलिस के मौके पर आने के बाद ही कार्यालय का दरवाजा खोला गया। हालांकि चोरी में कोई सामान नहीं गया लेकिन घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Spread the love