युवक सड़क से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

टिहरी बाई पास रोड़ पर जबरखेत के पास एक युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जाता है कि युवक ने स्कूटी में सवार था। लेकिन उसने स्कूटी खड़ी कर बेरियर के सहारे चल रहा था तभी वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मैक्स हास्टिपल रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर के जवान मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर हालात में घायल युवक को गहरी खाई से निकाल कर 108 के माध्यम से उपचार के लिए देहरादून मैक्स अस्पताल भेज दिया।
घटना की जानकारी देते हुए एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि बार्लोगंज क्षेत्र में होटल में नौकरी करने वाला एक 26 वर्षीय युवक रतन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा बीती रात्रि टिहरी बाई पास रोड पर जबरखेत के पास स्कूटी खड़ी कर क्रश बैरियर के सहारे बैठ गया। तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में करीब 100 फीट नीचे जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों की सहायता से काफी देर तक रेस्कयू अभियान चलाकर उसे खाई से निकाला जो गंभीर रूप से घायल था। बताया गया कि वह युवक किराये की स्कूटी लेकर आया था जिसे आज एक ट्रक वाले ने देखा कि स्कूटी खड़ी है जब खडड में देखा तो एक व्यक्ति पड़ा था जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे 108 के माध्यम से मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है। रेस्कयू करने में सहयोग करने वाले दिगंबर उर्फ टीटू ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता लगा वह तुरंत अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे व युवक को निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि वह हर दुर्घटना में पुलिस का सहयोग करते रहते हैं। रेस्कयू टीम में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, वरेंद्र कोहली, सुधांशु चैधरी, वीरेंद्र तोमर, फायर सर्विस के चलमी राम, राजकुमार, हरदीप शाह, रविंद्र सिंह, एसडीआरएफ के सागर व मोहन सिंह थे।

Spread the love