मसूरी। सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में 20वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायक जुबिन नौटियाल ने अपने उद्बोधन में सेंट जाॅर्ज काॅलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय के योगदान की सराहना की। 20वीं माइलस्टोन प्रतियोगिता का ओवर आॅल विजेता यूनिसन वल्र्ड स्कूल को घोषित किया गया व दून इंटरनेशनल स्कूल को उपविजेता की ट्राॅफी प्राप्त हुई।
सेंटजार्ज में आयोजित माइलस्टोन प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि गायक जुबिन नौटियाल ने कहा कि प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि माइलस्टोन जैसी बहुमुखी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएँ उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। माइलस्टोन प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए वे भाव-विभोर हो गए व कहा कि गायन प्रतियोगिता का पहला इंटर स्कूल प्रथम पुरस्कार सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी की इसी प्रतियोगिता के मंच पर जीता था। प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माइलस्टोन का अर्थ मंज़िल पर पहुँचना ही नहीं अपितु निरंतर आगे बढ़ना है। सफलता मनुष्य को उसी कार्य में मिलती है जिसे वह दिल की आवाज सुनकर करता है। छात्रों के अनुरोध पर उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने ‘राताँ लंबियाँ-लंबियाँ’ व ‘तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम’ गाकर सभागार में मौजूद सभी को मोहित कर दिया व सभी लोग झूम उठे। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि जानेमाने यू ट्यूबर गैरी लू व प्रज्ञा अग्रवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सेंट जाॅर्ज काॅलेज में संपन्न इस प्रतियोगिता में दिल्ली, मेरठ, देहरादून व मसूरी के लगभग 20 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिनमें माउंट सेंट मेरीज अकेडमी दिल्ली, सेंट मेरीज अकेडमी व सेंट पैट्रिक अकेडमी मेरठ, शिगाली हिल इंटरनेशनल अकेडमी, वेल्हम गल्र्स, सेलाकुई वल्र्ड, सेंट जूड, वेंटेज हाॅल, वेल्हम ब्वायज़, ओक ग्रोव, दून इंटरनेशनल, यूनिसन वल्र्ड, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल, कासिगा इंटरनेशनल स्कूल, होपटाउन गल्र्स स्कूल, होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देहरादून, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, वाइनबर्ग एलन, सीजेएम हेम्पटन कोर्ट व सीजेएम वेवरली मसूरी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने ‘ब्लेज़ द अरीना नृत्य, फ्यूज़न दा वर्बिरेटस म्यूज़िक, टास्क-ओ-मेनिया डेयरस्, शटर अप फोटोग्राफी, चेस़ टू द कट विडियोग्राफी, काॅमेडी इंक स्टैंड अप), नो पापाराज़ी (माॅडलिंग), नाॅयर (स्केचिंग) व्हाटटस् पोपिन (रैप), व फिनेस कैनवस पैंटिंग सहित दस विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सेंट जाॅर्ज काॅलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, सुपीरियर ब्रदर पीयू जाॅर्ज, सीनियर काॅर्डिनेटर पीडी जायसवाल, कल्चरल काॅर्डिनेटर दीपाली बल्लभ व भवनेश नेगी के दिशा-निर्देशन में माइल स्टोन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के निर्णयक मंडल में कोमल नेहा, चेतन रजनी, अंकित बिल्टोरिया, सूरज, सैबी, मोब डी, शालिनी, अमन बाजवा, एकता सिसोदिया, दिव्या, अंकिता राय, रूफी नायम, मुनमुन भट्टाचार्य, हेमंत, नवीन जाॅन, ब्रदर पीयू जाॅर्ज, प्रज्ञा अग्रवाल, गैरी लू, सूसन कूरियन, जयदेव भट्टाचार्य, आरिफ, जूडा, कुलदीप भंडारी थे।
पुरस्कार वितरण के उपरांत आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम॰ जोसफ ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रतिभागी विद्यार्थियों व उनके साथ आए शिक्षकों तथा प्रतियोगिता के निर्णायकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद किया।