मसूरी
टोक्यो पैराओलंपिक में निशानेबाजी में पांच पदक लाकर देश का गौरव बढ़ाने वाले निशानेबाजी के प्रशिक्षक कोच सुभाष राणा का मसूरी आने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड सरकार नारायण सिंह राणा के पुत्र व उत्तराखंड के जौनपुर के मूल निवासी सुभाष राणा का टोक्यो पैराओलंपिक में भारत का निशानेबाजी में पांच पदक दिलाने पर पहली बार मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि भविष्य में भारत का खेलों में दुनिया में आगे सुरहरा भविष्य है। जिस तरह से सरकार सहयोग कर रही है इस्ट्राफेक्चर मिल रहा है, प्रशिक्षण की सुविधा सरकार से मिल रही है। प्रधानमंत्री व खेल मंत्री ने जो सहयोग दिया उससे निश्चित ही इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जिस तरह जाने से पहले खिलाड़ियों में जोश भरा व वहां पर पदक जीतने के बाद सीधे फोन से बधाई दी व वहां से आने के बाद करीब चार घंटे तक खिलाड़ियों के साथ बिताये वह अभूतपूर्व था उससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। इससे आने वाले समय में निश्चित ही और अधिक पदक लेकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहले की सरकारों ने खेल नीति नहीं बनाई लेकिन अब बन रही है इस संबंध में प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे से बात हुंई है। उसमें निश्चित ही खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा उनके रोजगार की व्यवस्था की जा रही है वहीं सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ियों के साथ फैडरेशन का कार्य है कि वह खेल नीति में सहयोग करे, वहीं केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठा जा सकता खुद के भी प्रयास किए जाने चाहिए सरकार अपने स्तर से पूरा प्रयास करती है व सुविधाएं देती है। उन्होंने राजनीति में आने पर कहा कि यह समय नहीं है लेकिन अगर सरकार कोई दायित्व देती है तो उसके कौन स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि धनोल्टी विधानसभा में विधायक प्रीतम पंवार भाजपा में शामिल हुए है उनका स्वागत है लेकिन साथ ही यह कहा कि भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता का भी उतना ही महत्व है। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने सुभाष राणा का स्वागत किया व उन्हें बधाई दी कि उन्होंने पैरा ओलंपिक में पांच मैडल दिलवाकर भारत ही नहीं उत्तराखंड का गौरव बढाया है। इस मौके पर भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, राजेंद्र रावत, विरेंद्र राणा, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, चंद्रकला सयाना, आशुतोष कोठारी, आशीष जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व खिलाड़ी मौेजूद रहे।