2 सितंबर शहीद दिवस पर मसूरी आने वाले भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखायेगे

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

शहीद दिवस 2 सितम्बर को मसूरी आने वाले मंत्री व भाजपा नेताओं को काले झण्डे दिखानें व उनके बहिष्कार करने के शिफनकोर्ट आवासहीन समिति के घोषित आन्दोलन को मसूरी में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। यहाॅ आयोजित एक बैठक में अनेक जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व मजदूर संगठनों समेत काॅग्रेस व उक्रांद ने आन्दोलन को समर्थन की घोषणा की है। इस अवसर पर शिफनकोर्ट का मामला विधानसभा में उठाने पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का एक प्रस्ताव पास कर आभार व्यक्त किया गया ।
विदित हो कि अनेक आश्वासनों के बावजूद शिफनकोर्ट से हटाए गए लोगों का एक वर्ष बाद भी पुर्नवास न किए जाने के विरोध स्वरूप शिफनकोर्ट आवासहीन निर्बल मजदूर अनुसूचित जाति संघर्ष समिति ने शहीद दिवस 2 सितम्बर को मसूरी आने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री व भाजपा नेताओं को काले झण्डे दिखाने का एलान किया है। इस बीच आज उत्तराखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा शिफनकोर्ट का मुद्दा उठा दिया गया । जिस कारण चुनाव का वक्त निकट होनेे से इस प्रकरण के बढ़ने से े भाजपा और प्रदेश सरकार के अंदर खलबली है। समिति के संयोजक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि मंत्री व नेताओं को काले झण्डे दिखानें के आन्दोलन को निरन्तर सहयोग मिल रहा है। एक होटल में आयोजित बैठक में नगर काॅग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, उक्रांद अध्यक्षा प्रमिला पंवार ने अपनी अपनी पार्टी का समर्थन शिफनकोर्ट निवासियों के आन्दोलन को दिया है। मसूरी पालिका सभासद प्रताप पंवार, दर्शन सिंह रावत, मसूरी होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आरपी बडोनी व सोबन सिंह रावत समेत अनेक लोगों ने अपना सर्मथन दिया है उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर को सुबह सबसे पहले समिति शहीदों को श्रद्वाॅजलि देगें और उसके बाद काले झण्डे दिखानें का आन्दोलन शूरू होगा। बैठक में सीटू नेता कमल भण्डारी, बिल्लू वाल्मिकी, इप्टा ममता राव, उक्रांद नेता सोमेश बुड़ाकोटी, मुलायम सिंह रावत, सम्पत्ति लाल समेत अनेक लोगों ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संजय टम्टा तथा संचालन महामंत्री राजेन्द्र सेमवाल द्वारा की किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मसूरी गोलीकांड की 27वीं बरसी पर 2 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा

दो सितंबर मसूरी गोलीकांड की 27वीं बरसी पर शहीद स्थल में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जायेगा। जिसमें सर्वधर्म सभा के साथ ही शांति पाठ किया जायेगा।
उत्तराख्ंाड शहीद स्मारक समिति के सचिव भगवती प्रसाद सकलानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी उत्तराखंड आंदोलन में मसूरी गोलीकांड की 27वीं बरसी पर शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम दस बजे प्रातः शुरू होगा जिसमें सर्वधर्म सभा, व शांति पाठ भी किया जायेगा। वहीं मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की याद में एक बजे दोपहर तक बाजार बंद रखे जायेंगे। कार्यक्रम में शहीद परिवारों के सदस्यों सहित सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ ही मसूरी वासी बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे वहीं मसूरी से बाहर के लोग भी बड़ी संख्या में मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हर वर्ष आते हैं।

Spread the love