मसूरी। पर्यटन नगरी में जगह जगह सीवर बहने से लोगों सहित पर्यटकों को खासी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है। पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर जैन धर्मशाला के समीप से एमडीडीए पार्किग तक दो दिनों से दिन रात सीवर बह रहा है वहीं मसूरी देहराूदन मार्ग पर किंक्रेग से जेपी बैंड तक सीवर बह रहा है।
विभिन्न स्थानों पर सीवर बहने से आम जनता सहित पर्यटकों को परेशानी हो रही है। पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर दो दिनों से जैन धर्मशाला से एमडीडीए पार्किंग तक सीवर बह रहा है। सीवर बहने से आने जाने वाले लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खास कर पैदल चलने वालों को वाहनों के आने जाने से छींटे पड़ रहे हैं। जबकि जल संस्थान को लगातार सीवर बहने के बारे में स्थानीय नागरिकों ने अवगत कराया गया है वहीं आस पास के दुकानदारांे को भी बहते सीवर की दुर्गध से परेशानी हो रही है। इसी कड़ी में मसूरी देहरादून मार्ग पर किंक्रेग से जेपी बैड तक मुख्य लाइन के चोक होने पर सारा सीवर रोड पर बह रहा है जो जेपी बैंेड तक बह रहा है। इस संबंध में जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग के सीवर कर्मचारियों को मौके पर भेज कर ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं वहीं किंक्रेग में बह रहे सीवर को भी ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं।