नगर पालिका अध्यक्ष ने रिक्शा चालकों को राशन बांटा

मसूरी

 

मसूरी

नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कोरोना संक्रमण में बेरोजगारी की मार झेल रहे रिक्शा कर्मियों को व्यकिक्त गत राशन वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से आम गरीब आदमी परेशान है ऐसे में वह स्वयं व सभासदों के सहयोग से संकल्प लिया है कि ऐसे लोगों की जिनकों कोरोना संक्रमण के चलते रोजी रोटी प्रभावित हुई है उनकी हर संभव मदद की जायेगी व आगामी समय में अन्य जरूरतमंद लोगों को भी राशन वितरित किया जायेगा।
नगर पालिका प्रांगण में आयोजित राशन वितरित करते हुए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते मसूरी का हर नागरिक परेशान है क्यों कि यहां पर लोगों की रोजी रोटी का साधन केवल पर्यटन ही है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन बंद है जिसके कारण लोगों की रोजी रोटी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि अभी करीब 60 रिक्शा चालकों को राशन वितरित किया गया जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, चायपत्ती, मसाले, तेल आदि सभी जरूरी चीजें हैं वहीं पालिका हर दूसरे तीसरे दिन जरूरतमंदों को राशन वितरित करेगी ताकि वे अपने परिवार का पोषण कर सकें। अगली बार टैक्सी चालकों व पटरी वालों, छोटे दुकानदारों सहित शहर के गरीबों को राशन वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालिका नगर पालिका स्तर पर भी कोरोना संक्रमण में लगातार सेवा कर रही है वहीं आगामी समय में पालिका सभासदों के सहयोग से एक अभियान चलाने जा रही है जिसमें मसूरी के हर गरीब को राशन व अन्य मदद की जायेगी। वहीं पालिका ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डिस्पेंसरी बनाई जा रही है। इस मौके पर सभासद गीता कुमांई, ने कहा कि नगर पालिका परिषद के सभासदों के सहयोग से कोरोना संक्रमण से निपटने का अभियान चलाया जा रहा है व संकल्प लिया है कि मसूरी का कोई भी गरीब भूखा नही रहेगा सभी जरूरतमंदों को राशन दिया जायेगा। दर्शन रावत, कुलदीप रौंछेला आदि मौजूद रहे।

Spread the love