मसूूरी
शुभ मंगलम संस्था द्वारा तीन गरीब कन्याओं को शादी के अवसर पर कन्यादान महादान कार्यक्रम के तहत आभूषण, लहंगा ,शूट, साड़ी,स्वाटर, कपड़े,अटैची ,डिनर सेट, रजाई गद्दे, कंबल सहित राशन का सामना दिया गया।
संस्था द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी तीन गरीब कन्याओं को शादी के अवसर पर जरूरी सामान दान किया गया। संस्था उन लोगों को जिनके माता-पिता निर्धन होते हैं तथा शादी के समय कन्याओं को ज़रूरत का सामान देने में समर्थ नहीं होते हैं ऐसी कन्याओं को संस्था की ओर से शादी के लिए जरूरी सामान दिया जाता हैं।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से रेनू अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रेनू वाही, जगजीत कुकरेजा, विनोद रस्तोगी, जीनत अली,रमन कौर, जसविंदर सिंह, माटी जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
