नई दिल्ली
उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को सिकंदराबाद छावनी क्षेत्र के आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को हो रही कठिनाई को देखते हुए, सार्वजनिक सड़कों को बंद करने के मामले की पड़ताल करने का सलाह दी है।
श्री नायडू ने इस मुद्दे का जिक्र उस समय किया जब नव नियुक्त मंत्री ने उप राष्ट्रपति निवास में उनसे मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को सार्वजनिक सड़कों को बंद करने के मामले को विस्तार से देखने और लोगों को होने वाली कठिनाई को कम करने के लिए कदम उठाने का सुझाव दिया।
मुलाकात के दौरान इस मामले को लेकर श्री नायडू ने तेलंगाना सरकार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हाल ही में लिखे गए एक पत्र का भी उल्लेख किया। मंत्री ने उपराष्ट्रपति को मामले की पड़ताल करने और लोगों की चिंताओं को दूर करने का आश्वासन दिया।