नंदनी क्लब ने छह गांवों में मास्क, सेनेटाइजर, स्टीमर, गलब्स  वितरित किए

मसूरी

मसूरी

मसूरी के निकटवर्ती जौनपुर विकास खंड के कैम्पटी व उसके आस पास के छह गांवों सहित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र केम्प्टी, थाना केम्पटी में नंदनी क्लब संस्था के कार्यकर्ताआंे ने करीब तीन हजार मास्क, दो हजार सेनेटाइजर, 60 आक्सोमीटर, 30 स्टीमर, तीन हजार गलब्स, राशन व चार नेबुलाइजर ग्रामीणों को वितरित किए।
नंदनी क्लब ने गांवों में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मसूरी के आसपास के छह गांवों में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के संसाधन वितरित किए। नंदनी क्लब की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, ने बताया कि मसूरी के निकटवर्ती केम्पटी के आसपास के छह गांवों बगलों की कांडी, सैंजी, मियाणी, कुदाउं, थत्यूड, आदि में मास्क, सेनेटाइजर, गलब्स, स्टीमर,आक्सोमीटर, नेमुलाइजर व राशन आदि वितरितत किया गया। वहीं ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व बताया कि वह घर से बिना कारण न निकलें अगर निकलें तो मास्क पहने, बार बार हाथ धोये। इसके साथ ही उन्हों कैम्पटी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व थाने में भी मास्क, सेनेटाइजर आदि वितरित किए। नंदनी क्लब की मंजू कुमुद, व कार्यकर्ता समाजसेवी असीम वर्मा व आयशा ने बताया कि लगातार गांव में कोरोना संक्रमण फैल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी गांव में हर एक व्यक्ति की जांच करने के आदेश दिए हैं जिसको लेकर नंदनी क्लब ने गांव में फेस मास्क सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर व ग्लव्स बांटे। उन्होंने कहा की लगातार नंदनी क्लब का प्रयास रहेगा कि जहां पर भी कोरोना से बचने के लिए मास्क सैनिटाइजर व ग्लव्स आदि की जरूरत पड़ेगी वहां क्लब हमेशा सहयोग के लिए प्रयासरत रहेगा। इस मौके बगलों की कांडी के प्रधान सुंदर सिंह रावत ने नंदनी क्लब की ओर से गांव में मास्क, सेनेटाइजर वितरित किए व नंदनी क्लब का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने गांवों में जाकर जहां कोरोना संक्रमण से बचने की जानकारी ग्रामीणों को दी वही मास्क, सेनेटाइजर, राशन व अन्य सामान वितरित किया। उन्हांेने भी ग्रामीणों से कोरोना संकमण से बचने बचने का आहवान किया व कहा कि बिना काम के घर से न निकलें, मास्क लगायें गांव के साफ सफाई रखें। इस मौके पर आशा कार्यकत्री प्रभा नौटियाल, मुकेश नौटियाल, पवन नौटियाल, ममता रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love