मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों को मातृशक्ति व पुलिस ने राशन वितरित किया गया

मसूरी

मसूरी

कोरोना संक्रमण के तहत उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी मुहिम मिशन हांैसला के तहत मातृशक्ति संस्था व पुलिस ने 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया व आगे भी जरूरतमंदों को राशन वितरित किया जायेगा।
मालरोड स्थित कुलड़ी पुलिस चैकी पर मिशन हौंसला के तहत पुलिस व मातृशक्ति संस्था ने चिन्हित किए गये जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। इस मौके पर मातृ शक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि मातृ शक्ति विगत पांच मई से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की सेवा कर रही है व जरूरतमंदों को राशन सहित दवा, आक्सीजन, आक्सीजन कंस्टेªटर आदि वितरित कर रहे हैं वहीं खाना भी दे रहे हैं। लेकिन अब राशन की मांग की जा रही है लोगों के घरों में राशन नहीं है जिस पर उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के हौसला मिशन के तहत विभिन्न संस्थाओं संत निरंकारी मिशन व देहरादून की संस्था के माध्यम से राशन एकत्र किया व पुलिस के माध्यम से बंटवा रहे हैं, राशन मंे आटा चावल के साथ ही दो प्रकार की दालें, चीनी, चायपत्ती, चीनी, मसाले तेल, साबुन आदि दे रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिशन मिशन हौसला के तहत जो मुहिम चलाई गई है उससे जरूरतमंद लोगों को बहुत सहारा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज 100 पैकेट राशन के पुलिस के सहयोग से लोगों को बांटे गए हैं और बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग आ रहे हैं और उनको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान वितरित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वह 5 मई से लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं और जब तक कोरोना वायरस से समाप्त नहीं हो जाता है तो तभी लोगों की सहायता करते रहेंगे। इस मौके पर एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आज मातृशक्ति संस्था द्वारा पुलिस के सहयोग से मिशन हौसला के अंतर्गत राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मसूरी के गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन दी गई। उन्होंने बताया कि राशन उन्हीं को दिया गया जिनका वैरिफिकेशन पुलिस ने किया। इस मौके पर पूनम जुनेजा, रेनू जैन, एसआई सूरज कंडारी आदि मौजूद रहे।

Spread the love