शराब के नशे में धुत्त 3 हुडदंगियो को पकड़ा #कोविड -19 के नियम का पालन न करने वाले 83 और 3 का कोटपा में हुआ चालान

अपराध मसूरी

 
मसूरी
पुलिस ने चैंकिंग के दौरान शराब के नशे में घुत्त हुडदंगियों को पकड़कर उनके विरूद्व कार्रवाई की। साथ ही वीकेंड पर उमड़ी भीड़ में कोविड नियमों का अनुपालन न करने वाले 83 लोगों के चालान किए । सार्वजनिक स्थानों पर ध्रमपान करने वाले  8 लोगों का कोटपा के तहत चालान किए गए।
बताते चले कि इन दिनों नगर में पर्यटक सीजन जोरों पर है। राज्य की सीमाओ और मसूरी के प्रवेश द्वारा कुठालगेटं पर गहन चैंकिंग के बाद बिना निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भारी तादाद में पर्यटकों वापिस भेजा जा रहा है। बावजूद कुछ लोग जुगाड़ कर पहाड़ों की सैर पर आ रहे है। रविवार शाम को कुलड़ी बाजार में एक कार में सवार लोग होटलों में बिना आरटीपीसीआर या एंटीजन टेस्ट के लिए दर-दर भटकते रहे। सिविल अस्पताल में को टेस्ट की मनाही के बाद सैलानी पूछताछ करते हुए मालरोड से लाइब्रेरी तक पहुंच गए। उनका कहना था कि उत्तराखंड की वाहन संख्या यू के 04 होने चलते उन्हें मसूरी आने दिया गया। मगर होटलों में बिना निगेटिव रिपोर्ट के कमरे ने मिलने वे टेस्ट के लिए भटकते देखे गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटलों में कोविड के नियमों को अनुपालन किया जा रहा है। वही पुलिस ने भी चारों और संघन चैंकिंग अभियान छेड़ा हुआ है। मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने जानकारी दी कि मालरोड पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और होटलों में लगातार चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि चैंकिंग के दौरान शराब के नशे में धुत्त तीन हुडदंगियों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। ये तीनों ही हरियाणा से मसूरी घूमने आए हुए थे। जिनमें अमित पुत्र धनपत राय,निवासी रजनी कालोनी कैथल हरियाणा, मंगल सिंह पुत्र करम सिंह और संजीव पुत्र जगदीश निवासी देवीगढ़ कैथल हरियाणा शामिल है। वही पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत 83 लोगों को कोविड नियमों का अनुपालन न करने वालों के  चालान किए। और आठ लोगों केा कोटपा में चालान किया। पुलिस ने चालान से करीब 21 हजार रूपये का जुर्माना वसूला।

Spread the love