देहरादून 17 june
राज्यभर में कोरोना से लगातार राहतभरी खबर मिल रही है। बीते 24 घंटे में 7 की मौत 345 स्वस्थ होकर घर लौटे और 264 नए मरीज मिले। प्रदेश कोरोना की सैंपलिंग में आज अन्य दिनों से कुछ तेजी दिखी। गुरुवार को 25 हजार लोगों के टेस्ट किए गए। वही अब तक कोरोना से 7011 मौत हो गई। प्रदेश में अब 3471 एक्टिव केस बचे हुए है। सरकारी आंकड़ों पर यकीन किया जाए तो आने वाले सप्ताह तक एक्टिव मामले मामूली रह जाएंगे। इधर मुख्य सचिव के निर्धारित 40 हजार सैंपल के एवज में 25 हजार तक ही आंकड़ा पहुंच पा रहा है। निगेटिव ट्रेंड से आम लोग भी राहत महसूस कर रहे है। इधर टीकाकरण में आज तेजी रही है। प्रदेशभर में बुधवार को 30 हजार 400 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख लोगों को एक डोज दी जा चुकी है। इसी आयु वर्ग में 23 हजार 846 लोग पूरी तरह वैक्सीनेट किए गए है। राज्यभर में 27 लाख 46 हजार 152 लोगों को सिंगल खुराक दी जा चुकी है। मसूरी में आज एमपीजी कालेज में 18 से 44 आयु वर्ग में 200 खुराक दी गई है। बीते कुछ दिनों से बंद टीकाकरण सेंटर आज बुधवार को फिर से चालू हो गया है।