समाजसेवी गोनियल,गूंज संस्था और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष ने राशन बांटा

मसूरी

 

मसूरी

समाजसेवी पंडित मनीष गोनियाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। वहीं जनता को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया।

समाज सेवी मनीष गौनियाल ने मसूरी झील के निकट बस्ती में रह रहे लगभग तीस परिवारों को राशन किट बांटी, वहीं इंदिरा कॉलोनी, व जीरो प्वांइंट के पास पचास लोगों को राशन किट वितरित की गई। इस मौके पर पंडित मनीष गोनियाल ने बताया कि वह कोरोना कॉल से लेकर अब तक मसूरी के हर क्षेत्र के सभी गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क सैनिटाइजर के साथ ही अन्य चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवा चुके हैं। और उनके पास अभी भी कई क्षेत्रों से लोगों द्वारा फोन पर अवगत कराया जा रहा है कि उन्हें राशन की आवश्यकता है जिस पर वह उनके घरों तक पहुंच कर उन्हें राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ंलोगों के पास रोजगार नहीं है जिस कारण परिवार को पालने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में उनकी मदद करना सभी समाजसेवियों का दायित्व बनता है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष रावत ने 70 ग्रामीणों को राशन वितरित किया

एमपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष रावत ने ग्राम सभा भटटा क्यारकुली के बड़ूखेत, चैकी, चोपड़ासार, में 70 परिवारों को राशन वितरित किया वहीं ग्रामीणों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

एमपीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष रावत ने बताया कि उन्होंने स्वयं के प्रयास से कोरोना संक्रमण व आर्थिकतंगी से जूझ रहे 70 ग्रामीणो को राशन वितरित किया। वहीं ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाने व साफ सफाई रखने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नं 4 राहुल थापली, वार्ड नं. 5 सुनीता देवी, वार्ड नं. 7 पूनम थापली, वार्ड नं. 8 डाॅली थापली, वार्ड नं. 9 विमला कोटाल, रवि रावत, आशीष थापली, सागर रावत, शरद पुंडीर, अजय जदवाणं, मीना आर्य, पूर्व प्रधान बल्ली राम माधुरी टम्टा, सपना थापली, अनुज थापली आदि मौजूद रहे।

राशन बांटे हुए गूंज अध्यक्ष डॉ सोनिया आनंद रावत

गूंज संस्था ने मलिंगार में साठ से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया

मसूरी। गूंज संस्था की ओर से छावनी परिषद के मलिंगार में करीब 60 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर डॉ सोनिया आनंद ने  कहा कि गूंज संस्था ने कोरोना काल में मसूरी सहित देहरादून व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में राशन सहित मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए।

गंूज संस्था की ओर से मलिंगार में करीब 60 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया। इस मोके पर उन्होंने लोगों लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए जरूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमें कोई कोताही नही बरतनी चाहिए व मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइज करें व सामाजिक दूरी का पालन करें। इस मौके पर शैलेंद्र बिष्ट, ममता राव, मीनाक्षी चैहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love