मसूरी। केंद्रीय विद्यालय लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के छोटे बच्चों को पीएम श्री कार्यक्रम के तहत नागरिकता, कौशल, संवैधानिक मूल्यों, तथा भारत ज्ञान हेतु कोर्न गांव सैंजी ले जाया गया। जहां छात्रों को ग्रामीण परिवेश, संस्कृति, पहनावा, कृषि संबंधी जानकारी व भवन निर्माण शैली से अवगत कराया गया।
इस मौके पर कंेद्रीय विद्यालय लबासना के प्रधानाचार्य डा. अंशुम शर्मा कलसी ने विद्यालय के छोटे बच्चों को ग्रामीण परिवेश के बारे में जानकारी दी। विशेष कर बताया कि इस गांव को कोर्न विलेज क्यों कहा जाता है क्यों कि इस गांव की प्रमुख उपज मक्का है। जिसे ग्रामीण बेचने के साथ ही अपने उपयोग में लाते हैं। वहीं ग्रामीण भवन शैली से अवगत कराया व बताया कि इस क्षेत्र में ठंड होने के कारण यहां पर लकड़ी के भवन बनाये जाते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की नक्काशी सुंदरता बढाने के लिए की जाती है। वहीं भवन की विशेषता से भी अवगत कराया। इसके साथ ही ग्रामीणों के पहनावे, कृषि सहित गांव की स्वच्छता व गांव के विद्यालय ले जाकर विद्यालय की गतिविधियों से भी अवगत कराया ताकि बच्चों का ज्ञान वर्धन हो सके। इससे पूर्व केवी के बच्चों के गांव पहुचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रजनी पंत, आशीष नौटियाल, रंजीता, जितेंद्र पासवान, मीना ठाकुर सहित जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप खन्ना, पूर्व प्रधान राजेश सजवाण, विनोद चैहान, मुकेश सजवाण, सहित गांव की महिलाएं भी मौजूद रही।