झड़ीपानी व लंढौर बूचडखाना में 200 राशन व मेडिकल किट वितरित किए
मसूरी
अस्थल वेलफेयर फाउंडेशन देहरादून, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व् डॉ सोनिया आनंद रावत संयुक्त प्रयसों से मसूरी में झाड़ीपानी क्षेत्र में 110 परिवारों को व् बूचड़खाने में 90 परिवारों को राशन वितरण किया गया। वहीं राशन वितरण के साथ ही जॉय संस्था द्वारा बुचडखाने में कोविड किट व झड़ीपानी में ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा जूस व् नमकीन वितरित की गयी।
कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अनेक संस्थाए आगे आ रही हैं। जिसमें मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, डॉ सोनिया आनंद रावत, अस्थल वेलफेयर फाउंडेशन, गूँज संस्था, जॉय संस्था व् बालाजी ग्रुप के माध्यम से मसूरी में अब तक 1000 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा की जल्द ही मसूरी के हर एक मोहल्ले में हर एक जरूरतमंद तक पहुँचेंगेे। रजत अग्रवाल ने अस्थल वेल्फेयर फाउंडेशन का कोरोना संक्रमण के बीच मसूरी वासियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उप्लब्ध कराने के लिए विशेष धन्यवाद किया।
इस मौके पर सोनिया आनंद रावत, ने कहा कि उन्होंने स्वयं व गूंज संस्था के माध्यम से लगातार मसूरी के गरीब वर्ग की सहायता की है वहीं पूरे प्रदेश में संस्था सेवा कार्य कर रही है। इस मोके पर डा. सोनिया आनंद के साथ रजत अग्रवाल, महामंत्री व्यापार संघ जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, रिद्धम थापर, अनंत प्रकाश, मनोज अग्रवाल, रामू भाई, सलीम अहमद, राजकुमार, नवीन गोयल, भावना गोस्वामी, जेक जाफरी, सतीश जुनेजा, हिना परवीण, अनिल गुप्ता, जेबा बानो, नजराना, सुशीला, मो साजेब सोनी, सतीश जुनेजा, अजय कुमार, फैजल खान, सलमान हैदर, आकाश पयाल, विजय थापा, पियुष आदि मौजूद रहे।